अल्फाज़ कम है तुम्हें बताने को,
अहमियत तुम्हारी तुम्हें समझाने को,
क्या मायने हैं तुम्हारी मेरी जिंदगी में,
शब्द ही नहीं मेरे किसी डायरी में।
झूठे सपने देखने की आदत है पुरानी,
ख्वाबों को सजाने की चाहत है हमारी।
जाने कब पूरी होगी ये कहानी हमारी,
हमें भी चाहत है जिन्दगी की,
अधूरे सपने पूरी करने की ।
जाने कब वो मौका मिलेगा,
इस जिंदगी को सही मकाम तक पहुंचने का।-
नूरे ख़ुद से चमकते है हम,
मुकद्दरे खुद लिखते है हम।। 🙏🙏✍🏼
... read more
मेरा लहजा बड़ा खराब है,
कहते हैं लोग तू एक खुला किताब है,
किसको अपना मानोगे ये दुनिया ही बड़ी खराब,
मिलते हैं यहाँ हर रोज गम खुशियों की तलाश है।।-
नाराज़ ना करिए कभी,
दिल उसका ना तोड़िये कभी,
जो आपके लिए अपना घर छोड़ आया हो,
आपके हर रिश्ते को दिल से अपनाया हो।
उसकी कद्र तो करिए कभी,
अगर वो ना भी बोले तो भी,
उसकी खामोशी को भी समझिये कभी,
उसको भी ये अहसास हो,
उसका भी कोई अपना है,
उसके कही अनकही बातो को समझने वाला,
उसका हौसला बढ़ाने वाला,
अकेला नहीं है वो,
हर कदम पर है कोई साथ उसके।।-
काश मुकम्मल मेरी भी जिंदगानी हो जाती,
जो ख्वाबो की कहानी हकीकत हो जाती,
आंखों में कोई रुसवाईयां अब नहीं रह जाती,
हर ख्वाब सच हो जाता,
जो जिंदगानी मैं सुकून का पल होता,
ख्वाबों की कहानी हकीकत हो जाती,
काश मेरी भी जिंदगानी मुकम्मल हो जाती।-
जिंदगी तुझको चलना होगा,
नई राह तुझको चुनना होगा,
खुशी मिले या गम
तुझको हर पहलू में ढलना होगा,
राह कोई आसान नही मिलती,
फूल मिले या काटें तुझको सफर करना होगा,
जिंदगी तुझको चलना होगा।
दौर और था तेरे पास आश था,
दौर और है अब आश तुझको खुद बनना होगा।
तुझको गिरना और खुद ही सभंलना होगा,
अब इंतजार नहीं करना तुझको किसी का,
भव से पार तुझको खुद ही उतरना होगा,
खुद को खुद के काबिल तुझको ही बनना होगा,
अपने लिए जमी और असमां तुझको ही बनाना होगा,
जिंदगी तुझको चलना होगा।।-
हम कैसे कैसे हालात से गुजरे होंगे ये बात मालूम नहीं तुमको,
तुम समझते नहीं हमको हम समझा पाते नहीं नहीं तुमको।
खुद को खुद में सिमटे जाते हैं ये बात मालूम नहीं तुमको, कुछ तुम समझते नहीं कुछ हम समझा पाते नहीं तुमको।
मालूम है हमको मंजिल हमारी रास्तों का पता नहीं,
लहरों में कूद गए हैं किनारों का पता नही है,
अब कदम बढ़ाया है तो पहुंचेंगे जरूर कहीं।।-
उसे देखे बिना नींद हमें आएगी नहीं,
उसकी तस्वीर ऊकेरेगा कौन इस जहान में,
वह तो नूर है इस जगत के शान में।।
-
कम नहीं होता किसी का इंतजार करना,
कम नहीं होता किसी को अपना वक्त देना।
कम नहीं होता किसी की यादों को आँखो में बसाना,
कम नहीं होता किसी को अपना बना लेना।
कम नहीं होता किसी और का हो जाना,
कम नहीं होता किसी के खातिर अपने से दूर जाना।
कम नहीं होता किसी की यादों में जिंदगी गुजार लेना,
कम नहीं होता इश्क़ को मुक्मल बनाना,
कम नहीं होता इश्क़ में फना हो जाना ।।-
ऐ सखी खूबसूरत अल्फ़ाज ढूंढ़ लाओ ना,
मुझे टूटने से पहले वो जज्बात ढूंढ़ लाओ ना,
जिंदगी अगर खूबसूरत है तो उसका अहसास ढूंढ़ लाओ ना,
क्यों नही मुकम्मल होता हर ख्वाब उसका वजह ढूंढ़ लाओ ना!!-
कोई हाल चाल तो खुदा मेरी तो बनाओ,
मेरी जिंदगी को फिर से जिंदगी तो बनाओ,
जिंदगी गर दी हैं तो जीने की वजह तो बनाओ,
बा खुदा खैर करे मुझको मुझसे तो मिलाओ।
कही खो ना जाऊँ दुनिया के इस भीड़ में,
आकर खुदा तुम्ही मुझे अब संभालो,
नाम ही है एक तेरा.....मेरा सहारा,
इस भवसागर से है! नाथ अब पार लगाओ।।-