Rahul kumar   (Rahul)
56 Followers · 48 Following

Have a passion to cure differences by writing and reading ...
Joined 28 February 2018


Have a passion to cure differences by writing and reading ...
Joined 28 February 2018
9 JUL 2021 AT 23:46

हर दिन दुःख हैं

यह सोच कर
कल सुख होगा

हर एक दिन
रोज बीत जाता हैं।

-


9 JUN 2021 AT 22:15

सितारों से तो मुलाकात नहीं हुई हैं
पर मोहल्लों के बच्चों से मेरी गुफ्तगू हैं ।

-


13 MAY 2021 AT 23:18

तुम्हे उपहार देना हो तो ,मुझे कुछ किताबें देना
जिससे तुमको और अधिक प्रेम करने की समझ बढ़ेगी

क्यों कि सुना है किताबे अच्छा इंसान बनाने में मदद करती हैं

-


6 MAY 2021 AT 15:03

क्षणभंगुर जीवन में रेत नुमा खुशियों वाले दिन बस याद रह जाते है
बहुत लोग आते जाते है बस कुछ ही याद रह जाते है ।

-


27 DEC 2020 AT 20:07

सारे शहर के दीवारों पर मर्दाना कमजोरी के इश्तिहार छपे पड़े हैं

कुछ लोग कहते हैं "औरतें" कमजोर होती हैं ।




-


4 NOV 2020 AT 0:45

Happiness is the Choice

Luxury is just a wish

-


23 OCT 2020 AT 1:57

कभी-कभी बस मन करता हैं चौराहे पे चुपचाप बैठ कर
रास्ते पर आते जाते लोगों को बस देखता रहूं ।

-


14 AUG 2020 AT 2:59

पर्दे में रह कर साजिशे करते हो
और उसे तुम मोहब्बत का नाम देते हो

-


14 AUG 2020 AT 2:33

पर्दे वाले मोहब्बत में बहुत सी साजिशे शामिल होती हैं
बिन पर्दे वाले मोहब्बत में बहुत सी गवाहियां

-


19 JUL 2020 AT 23:29

बहुत कुछ भुला देना चाहता हूं मैं

मेरे कुछ दोस्त पूछ रहे थे तू हमें भूलेगा तो नहीं

-


Fetching Rahul kumar Quotes