टूट कर बिखरी तो भी संवरना पड़ता है,
क्योंकि जानती हूं खंडित भगवान को भी घर से निकलना पड़ता है।।
संभालने है रिश्ते तो मजबूत होना ही होगा
रोज यही कहकर खुद को खड़ा करना पड़ता है।।-
Rinz T
(rinzvichar)
1.6k Followers · 29 Following
✒ Pen, 📓 Paper, Kuch Ehsas ❤ bas ho gya likhne ka samaan 🌸
😊Instagram.. reena_panwar_rp
�... read more
😊Instagram.. reena_panwar_rp
�... read more
Joined 7 August 2018
8 MAR 2022 AT 14:04
7 FEB 2022 AT 18:56
कब तक मेरे यार आखिर कब तक
कब तक मुझे इस आग से गुजरना पड़ेगा ??
हां आग ही तो है।।
यह तुम्हारी चुप्पी मेरे लिए आग ही तो है जो सिलगा रही है मुझे अंदर ही अंदर ।। यह आग ही तो है जो मुझे पूरा जला भी नहीं रही और छोड़ भी नहीं रही है बस सिलग रही है धीरे-धीरे आहिस्ता आहिस्ता।।
लगता है जिंदगी का एक हिस्सा कहीं खो गया है जैसे जिसको ढूंढ ना मेरी चाहत तो है लेकिन पाना मेरा मकसद नहीं है।
चल उठ जा यार अब बहुत हो गया अब और नहीं।-
4 FEB 2022 AT 14:56
मुझ से नाराजगी
कुछ इस कदर जताता है वो
रूठता है मुझसे
और सब से दूर हो जाता है वो-
4 FEB 2022 AT 14:36
मरने का क्या है
मरने को तो मर ही जाएंगे एक दिन
पर यह जीते जी जो मर गया अंदर
यह बहुत दिल दुखाता है।।-
8 JUL 2019 AT 10:02
एक फुर्सत में दिखाऊं तुम्हे शाम-ए-रुड़की का नजारा..
एक हम दोनों, एक तन्हाई और वो गंग नहर का किनारा..!!-