टूट कर बिखरी तो भी संवरना पड़ता है,
क्योंकि जानती हूं खंडित भगवान को भी घर से निकलना पड़ता है।।
संभालने है रिश्ते तो मजबूत होना ही होगा
रोज यही कहकर खुद को खड़ा करना पड़ता है।।-
😊Instagram.. reena_panwar_rp
�... read more
कब तक मेरे यार आखिर कब तक
कब तक मुझे इस आग से गुजरना पड़ेगा ??
हां आग ही तो है।।
यह तुम्हारी चुप्पी मेरे लिए आग ही तो है जो सिलगा रही है मुझे अंदर ही अंदर ।। यह आग ही तो है जो मुझे पूरा जला भी नहीं रही और छोड़ भी नहीं रही है बस सिलग रही है धीरे-धीरे आहिस्ता आहिस्ता।।
लगता है जिंदगी का एक हिस्सा कहीं खो गया है जैसे जिसको ढूंढ ना मेरी चाहत तो है लेकिन पाना मेरा मकसद नहीं है।
चल उठ जा यार अब बहुत हो गया अब और नहीं।-
मुझ से नाराजगी
कुछ इस कदर जताता है वो
रूठता है मुझसे
और सब से दूर हो जाता है वो-
मरने का क्या है
मरने को तो मर ही जाएंगे एक दिन
पर यह जीते जी जो मर गया अंदर
यह बहुत दिल दुखाता है।।-
अब मेरी शिकायतों की सरहद से बाहर हो तुम,
अब जितने भी शिकवे हैं , खुद से हैं।-
एक फुर्सत में दिखाऊं तुम्हे शाम-ए-रुड़की का नजारा..
एक हम दोनों, एक तन्हाई और वो गंग नहर का किनारा..!!-