मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे,
फ़िर चाहे ज़माना छूट जाए कोई ग़म नहीं।
-
बताओं "फलानी" कैसे
थाम लोगी अब किसी
और का हाथ तुम्हारी
हथेली को तो अब Mr
King की हथेली की
आदत सी जो हों गई
हैं...
♥️🖤♥️
-
ना जाने कितनी दुआओं का साथ होगा ,
💕 😘
जब मेरे इन हाथों में तेरा हाथ होगा..!!!-
मुझे उसके हाथ में,
अपना हाथ अच्छा लगता है.
ऐ लोगों, मत अलग करो हमें,
मुझे उसका साथ अच्छा लगता है.-
Khud ko khone ka koi malaal na tha ,
mere hath me unka hath Jo tha....
-
Tumhare hatho me hath dalliya
ab in hatho se hatho ko nikal mat lena,
Kehi fisal na jau zindegi ki raste per
in hatho ko thoda kaske pakadna,
Meri to har ek dua me
tumhare taraf janeki raste mangli mene,
Ab un raste per kabhi mujhe
akele mat chhod dena ...🤗-
" मेरी एक छोटी सी
बात मान लो,
बहुत लंबा सफर है
ज़रा हाथ थाम लो..."
-
कहाँ ढूँढू अब तुझे ज़रा अपना पता तो बता,
सैंकड़ों बार निकल आया तेरे घर के सामने से, ज़रा वो हंसता चेहरा तो दिखा.....
जानता हूँ ख्वाब बन हर रात
थाम लेती हो मेरा हाथ, क्या बस अब यहीं मिलना है? ज़रा सच में यूँ हाथ थाम कर तो बता
-