पोत दी है कालिख मैंने खुद की तस्वीर पे,
काश! कोई मुझसे कभी इसका राज़ तो पूछे...-
//ᴛʜᴇ ɢᴜɪʟᴛ//
Maybe it was bound to happen. You call it a mistake. It may be a mistake then from your side. It's you who's calling it a mistake. But it's the same mistake that reminds you of what's wrong and what's right; what shouldn't be repeated in future. Now you're well prepared not to commit it again since you've experienced that guilt, and each time when you're about to go back on the same track, you remember this mistake, this immense guilty feeling and you step back. And you're saved!
Initially, you weren't able to control yourself. You reminded yourself multiple times but you ended up being the same. But now you have the experience in the form of guilt.
"And if you're truly guilty, you'll step back!"
-
मेरी ख़ामोशी का पहरा बड़ा गहरा है,
लगता है मेरे फर्ज़ ने मुझे,
अपनो से दूर खड़ा कर दिया अकेला है।।
किस कदर अफसोस है, हम बता नहीं सकते,
हकीकत तो क्या,
सपने में भी आपसे दूर जा नहीं सकते।।
कुछ चीजों ने हमें बड़ा सता दिया,
आपसे दूर होने के अहसास ने,
मेरे दिल को रुला दिया।।
गर हो गई कोई खता से खता,
तो इस खताकार को माफ कर देना,
लग रहा है डर आपसे दूर होने का,
अगर हुई है कोई गलती,
तो अपनी "डियरु" को माफ कर देना।।-
For God sake, don't be so hard on yourself. Stop feeling guilty, as no amount of guilt can change your past. Instead you must do something that can neutralize your guilt and deal with it to get rid of it forever.
-
Khud ke character se out ho jane par ...
ho skta hai kuchh der ke liye kuchh alag si feelings aae,
but baad me bahut guilty feel hota hai..!!-
When our loved ones stay u can't understand their words but when they go u understand and this person say to ur good future but still u can't understand.
-
Few trees planted and nurtutred outside the compound wall of a shopping mall constructed on a purchased land of a big farm in the outskirt of city shows hollowness of humane guilty feeling.
-
आप दिल से बड़े अमीर हैं
जो गम में भी खुश हैं
न जाने कैसे मान लिए कि...
"अब जो हुआ सो हुआ
भूलकर आगे बढ़ना ही जिंदगी है"
सच मे खुश हैं या फिर
हमे खुश रखने के लिए
ऐसा कह रहें ?..
-
वो आया एक दिन फिर सोच समझ कर कोई तो बहाने से
की काफी वक़्त लग गया मुझे अपनी गलती अपनाने मे
अब पर काफी देर कर दी उसने फिर लौट कर आने मे
और वो नादान लगा था मुझसे अब भी अपनी सच्चाई छुपाने मे
करने लगा मिन्नते मुझ से,कि एक मोका तो देना था तुझे
क्युकि कुछ दर्द मेरे अपने भी मुझे सुनाने थे तुझे
अब भी उसके इरादो के कुछ ठीक नही लग रहे मुझे ठिकाने थे
पर फिर आज याद आगया कैसे वो जीत लेता था दिल मेरा कुछ भी कर किसी बहाने से
शायद वो जुठा आज भी आया अपनी जुठी मोहब्बत के सहारे मेरा साथ निभाने
क्युकि अब उसे जरुरत नही थी मेरी,वो तो आया फिर एक बार मेरे वफ़ा का फायदा उठाने-