तेरा साथ मंज़िल तक ना सही,
लेकिन रास्ते हसीन कर गयी।
किस क़दर बेख़बर होकर ,
उस रात तू मेरी बाहों में सो गई।
तम्मनाओं के सेज पर मुर्झाने लगे थे फूल,
तेरी खुश्बू से उन्हें फिर से ज़िन्दगी मिल गयी।-
काश एक दफा फिर ये नजरें तुमसे उलझकर उनमें कैद हो जाती।
काश एक दफा फिर ये टूटा हुआ दिल अपनी धड़कनों को महसूस कर पाता।।-
तमन्ना थी उसे आख़री बार देखने की..
कमबख्त बारिश ने सब धुन्दला कर दिया..!-
If the life is yours
Than
Choice always should be yours......
So,
Don't forgot the golden chance to make your choices............-
Dearest sweet Buddy🤗
तुम नहीं जानते मेरी ज़िन्दगी के
हर दिन के 24 hours के
1440 minutes के
86,400 Seconds में से
जिस पल तुम मुझसे बात करते हो ना
वो कुछ लम्हे मेरे लिए Golden Time होते हैं
🖤🖤🖤🖤🖤-
वो बचपन ही था जब जिंदगी का हर एक लम्हा....
खुशियों का जश्न हुआ करता था.....!!
वो बचपन ही था जब अपनी drawing book में...
घर draw कर हम Engineer हुआ करते थे....!!
पर पता नहीं अब वो drawing book
कहाँ खो गई........
वो बचपन ही था जब मैदान में चौके छक्के लगा कर...
हम भी सचिन और धोनी हुआ करते थे.....!!
आज तो हमें पता ही नहीं कि.....
घर के बगल में एक मैदान भी है.....!!
वो बचपन ही था जहाँ न कोई.....
छल ना कोई eggo था......!!
ना जाने जिंदगी के भाग दौड़ और उलझनों में.....
वो बचपन कहाँ खो गया.......!!
हार जीत तो जिंदगी का ऊसूल हैं....
आज धूप हैं तो कल छाव भी जरूर है....!!-
Ye wakt⏱ hai sahab,,,,
Thhahrta 🏃🏼♀kahan hai...
Aaj iska👩🏻 hai,,kal uska🧑🏻hai,,parso kisi or ka 🧒🏻hoga...
Khushnasibi hmari👩🏻🦱 ye hai ki,,
Ham👩🏻🦱 kisi or ke dour me bhi yahan hai....-
किसी वी पुस्तक को उसके आवरण से मत आंकिए 😊
क्योंकि किस का समय कब बदलेगा किसी को भी पता नहीं है-