Quotes by Himanshu
Addiction to write-
Himanshu Gandhi
(हिमांशु गाँधी)
878 Followers · 622 Following
Joined 5 August 2018
25 MAY 2021 AT 7:13
अरदास है रब से
एक सुबह चाहिए
अस्पतालों के बजाय
इंसान बाज़ारो में चाहिए
वो सन्नाटो के बीच
स्कूल की घंटीया और
खेल के मैदानों में
शोर चाहिए
एक सुबह चाहिए
जब भीड़
दवा की दुकानो पर नही
चाय की टपरी पर चाहिए।-
23 MAY 2021 AT 19:43
अनगिनत सुंदर चीज़े है जहाँ में
मगर कहीं भी
ढलती हुई शाम सी बात कहाँ-
23 MAY 2021 AT 7:53
सड़क वीरान
शोर से अनजान
ना कोई इस ओर
ना कोई उस ओर
अकेला भटक रहा
इधर उधर भाग रहा
जैसे हवा के संग
कागज़ के उड़ना
वो चीख रहा
चिल्ला रहा
सुनसान बस्ती में
ना जाने क्या खोया
वो ढूंढ रहा
कुछ लोग आए
उसे लेकर चले गए
लगता वो बीमार था
मगर वास्तव में वो
भूख से पीड़ित था।-