Gargi   (Gargi)
481 Followers · 206 Following

Joined 21 February 2021


Joined 21 February 2021
2 MAY AT 1:57

जो अपने ललाट को अक्सर बिंदी से सजाती नही है
वो जो कभी अपनी जुल्फ़ो को बखूबी संवारती नही है
और अपनी स्वच्छंद उड़ान का ख्वाब संजोई आंखों में सूरमें की लकीरों की रुकावट को डालती नही है
जो अपने कानों को झूमकों के बोझ तले कभी उतारती नही है
वो जो करीने से कभी अपने बालों को बांधती नही है
इस खूबसूरती के ज़माने में भी बड़ी सादगी पसन्द होती है ये झल्ली सी लड़कियां.........
जो अक्सर खुद को आयने में निहारती नही है

-


12 APR AT 3:23

जब Theorems को proof करने वाला प्रेमचंद के यथार्थवाद को समझने लगता है.....
कोई 20's born जब 19's के जगजीत को सुनने लगता है.....
लम्बे अर्से से शांत रहने वाला कोई शख़्स जब खुलकर हँसने लगता है.....
और मतलबी रिश्तेदारों से मिलना भी अब बेफिज़ूल सा लगने लगता है.....
जब chemistry का कोई धुरंधर लफ़्ज़ों से जुड़ने लगता है.....
कितना सुकूँ मिलता है जब 5G की स्पीड से चलने वाली दुनियां में कोई ठहरकर खुद से मिलने लगता है।।।

-


22 SEP 2024 AT 12:56

लबों पर झूठी मुस्कान रखकर......
ना चाहते हुए भी दिल से रो देती......
जब जब भी घर से जुदा होती हैं
बेटियाँ सिर्फ एक बार नहीं......
कई बार घर से विदा होती हैं

-


22 SEP 2024 AT 12:34

लोगों की फ़िक्र मत करना ,
वहीं करना जो तुम करना चाहती हो,
अपने माँ और पिता का मज़बूत कंधा बनना, जीवनसाथी चुनने में कोई जल्दबाजी नहीं करना, चाहे उम्र अधिक भी हो,
पर अपनी उम्र से ज़्यादा सोच विचार कर फ़ैसला लेना,
क्योंकि तुम्हें केवल एक पुरुष की रोटी बनाने वाली स्त्री ही नहीं बनना हैं......
ये दुनियां चाहती तो है कि लड़कियां चाँद पर जाए पर खाना बनाकर जाए इसलिए अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ईमानदारी से मेहनत करना और अपना नाम, अपनी पहचान बनाना क्योंकि तुम सिर्फ एक लड़की नहीं बल्कि तुम ईश्वर की सबसे अद्वितीय, सबसे खूबसूरत, सबसे अतुलनीय, परिपूर्ण कलाकृती हो
💯💯💯💯💯

-


19 NOV 2023 AT 21:40

To all the pillows that know men also cry.....
To all those men who always make sure if there is any female around them she reaches back home safely at night
To all those men who is taking care of their child or children both as mother & father
To all those single mother's out there
To all those females who know not all men are wrong
To all those men who never said Ladki hai is se nhi hoga
To all those men who respects their mother and partner
To all those females who understands it's ok for boy or men to cry.......
Happy International Men's Day

-


4 MAY 2023 AT 12:22

सुनो.....आज ये सब जो लिख रहीं हूं
likes और followers लिए नही.....
बस सुकून के लिए लिख रहीं हूं...........




Read in caption👇🏻

-


21 MAR 2023 AT 20:43

Happy World Poetry Day to all writers



-


14 FEB 2023 AT 15:33

एक वक्त था जब हमारे प्यार की भी बेमिसाल कहानी थी.....
तुमनें भी मेरी खुशियों के लिए दुनियां से लड़ने की ठानी थी.....
मेरी जिद्द पूरी करने को तुमनें मेरी हर बात खुशी से मानी थी.....
मैं भी सिर्फ तेरे प्यार में होकर इस पूरी दुनिया से बेगानी थी.....
ये उन दिनों की बात है जब तेरे हर मर्ज की मैं दवा रूहानी थी.....
पर अब मुझे सिर्फ ये बात सताए जा रही हैं की.....
ये अपने उसूलों पर जिन्दगी जीने वाली बेपरवाह सी लड़की.....
कैसे किसी के प्यार में इतनी दीवानी थी.....
-Gargi

-


14 FEB 2023 AT 14:47


-


13 FEB 2023 AT 13:23

एक वो जो उससे किये वादे भूलाकर उसे पूरी जिंदगी भर के लिए बैचेन करके चला गया
और एक वो सिर्फ उसकी दिवानी आज भी सबको उसका नाम Mr. Sukun ही बताती हैं

-


Fetching Gargi Quotes