QUOTES ON #GAUMATA

#gaumata quotes

Trending | Latest
3 JUN 2022 AT 10:59

जन्म देने वाली गौ मां तू प्यार की परछाई है❤️
तू ही दुर्गा तू ही काली तू ही हम सबकी माई है❤️
तेरे आशीर्वाद से मां हमने कुछ कामों में❤️
सफलता पाई है अपने बच्चे को दूध पिला कर❤️
❤️तू हमें भी दूध पिलाई है❤️
हम सब को अपना मान कर सबको अपनाई है ❤️

-


26 SEP 2022 AT 11:59

भजन
चली जा रही माँ भटकते भटकते।
गऊ मैया मेरी यूँ ही चलते चलते। २
ना कोई डगर है ना कोई ठिकाना।
दुःख दर्द समझे ना उनका जमाना।
किया उपकार वो बहुत रोते रोते।
चली जा रही माँ भटकते भटकते।
गऊ मैया मेरी यूँ ही चलते चलते। २
तन काटकर जो सबको है पाला।
बूढ़ी हुई तो घर से सबने निकाला।
निकली वो फिर सिसकते सिसकते।
चली जा रही माँ भटकते भटकते।
गऊ मैया मेरी यूँ ही चलते चलते।

-


15 SEP 2020 AT 17:12

इससे सुंदर दृश्य और कुछ भी नहीं हैं जीवन में..

🌹💞जय लड्डू गोपाल💞🌹

-


17 NOV 2020 AT 12:12

According to Hindu mythology, worshipping Gaumata is equal to all Gods.

-



अब हमारी आवश्यकता
सुनिश्चित रूप से गौशाला में है
क्योंकि मां पीडा में हैँ

-


27 JUN 2020 AT 0:25

गौ हमारी माता है

आज गौ माता मेरे दरवाज़े से भूखे लौट गई केशव मैंने

रोटियां दी थी उन्हें खाने को, जल भी दिया था पीने को

बिना भोजन और जलपान लिए गऊ मैया चली गई।

अपने इस बच्चे से आज गऊ माता नाराज़ हो कर चली

गई केशव।

हे माधव आज गऊ सेवा ना कर पाई मैं माफ करो

गोमाता को मैं प्रभु खुशी खुशी विदा ना कर पाई।



-


16 JUN 2019 AT 11:22

जहाँ होता हैं गौ माता का प्रतिदिन मान-सम्मान
वो देश हैं सबसे न्यारा प्यारा वो देश हैं मेरा भारत

✍ Naresh Ahore

-


4 OCT 2020 AT 17:37

In this universe every animal has the right to co-exist with us,
They should also be treated with love, compassion, and care.
Every animal's life matters.
Happy World Animal Day 2020!

-



जुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन ?
अगर हम हिन्दू ही चुप रहे तो
#गौहत्या पर आखिर बोलेगा कौन ?
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार..

-



सारी दुनिया गा रही है कोरोना कोरोना
अरे दुनिया वालों जरा तुम याद करो ना
वो गऊ माता का रोना
अब पश्चाताप करो ना
अब तो तुम मांसाहार और व्यभिचार से
परहेज करो ना
अब तो तुम अप्राकृतिक कृत्यों से
अब तुम डरो ना
वैदिक संस्कृति सत्य सनातन धर्म के पथ पर आगे
अब तुम बढ़ो ना
सारी दुनिया चिल्ला रही है कोरोना कोरोना
अरे दुनिया वालों जरा तुम याद करो ना
वो गऊ माता का रोना

-