पेंसिल की असंख्य गलतियां माफ हैं मगर पेन पर जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है ।
-
भक्ति हीन व्यक्ति कितना ही विद्वान हो किन्तु उसकी मुखाकृति सौम्य नहीं होती उग्र उद्यत और आक्रामक होती है.. भक्ति ही सौम्यता और विनम्रता देती है।
-
Dr. विकास दिव्यकीर्ती कहते हैं किसी से बने नहीं तो
लड़ कर दुश्मनी कर के या बदला लेकर समय बरबाद
मत करना।
Ignore करना, Cut off karna |
ज़िक्र क्या.... जुबान पर नाम नहीं,
इससे बढ़कर कोई इंतकाम नहीं...-
परिश्रम करने की उम्र में यदि आराम करोगे,तो आराम करने की उम्र में परिश्रमकरना पड़ेगा
-
मैं दावा नहीं करता कि जो मैं कहता हूं, मैं खुद भी करता हूं। कुछ चीज़े करता हूं, कुछ करना चाहता हुं और कुछ बिल्कुल नहीं करता या करना चाहता। पर मैं जो कुछ भी सही मानता हूं, जो मुझे संभव और मानव व समाज के विकास के लिए उचित लगता है, वो मैं बेझिझक कह देता हूं। वो बातें गलत हो सकती हैं, वो अधूरी हो सकती हैं, आज गलत और कल सही हो सकती हैं, आज सही और कल गलत भी हो सकती हैं। एक नजरिए से गलत और दूसरे से सही लग सकती हैं। एक परिस्थिति में गलत और दूसरी में अतिउत्तम हो सकती है।
वो बातें मेरे अभी तक के जीवन अनुभव, मेरे बचपन से अब तक के समाज और परिवेश से निर्मित होती हैं। वे मेरे पूर्वाग्रहों से ढकी हो सकती हैं, जिन्हें मैं तब तक नहीं पहचानता जब तक कि मेरे चेतन मन के सामने सबूत के साथ कुछ अलग दृष्टिकोण नहीं आ जाता। इसलिए मैं जो कुछ कहता हूं उसे पढ़ते ही अपनी सच्चाई मत बना लेना। उसे बारीक छन्नी से छानना । उसे अपने अब तक के अनुभव के तराजू में तोलना । हो सकता है वो सही हो पर तुम्हारे लिए नहीं।
पर हां, जो भी मेरी बातें तुम्हे चुभें, उन्हें नकारने में जल्दबाजी भी मत करना।-
शास्त्रोंक्ति काट-छाँट करने वालोंको इस बातका ध्यान नहीं रहता कि लम्बे काल, लम्बे देश और लम्बी जाति में कब कहाँ उस प्रसंग की कैसी जरूरत पड़ सकती है।
शास्त्रोंमें काट-छाँट करना, धर्मका अंग-भंग करने जैसा और धर्मको देखनेवाली आँखको फोड़ने जैसा ही है।
शास्त्रोंका कोई भी अंश निकालने योग्य नहीं है ।
अधिकारी भेदसे, देश भेदसे, काल-भेदसे उनकी सबकी संगति लगती है और उपयोगिता है।-
घर मे पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढ़ने से रोक देते हैं। इन्हे घर से निकाल दें।
पूजा में चढ़े हुए और मुरझाए हुए फूल घर में नहीं रखें। इनसे अशुभ फल मिलता है।
घर में बनने वाले मकड़ी के जाले तुरंत हटाये।
इससे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं-
घर में कभी भी टूटी - फूटी तस्वीरें अथवा मूर्ति नहीं रखनी चाहिए । टूटी हुई मूर्ति और तस्वीर घर में रखना अशुभ होता है , इसे जल प्रवाह कर सकते हैं । घर में किसी भी प्रकार का टूटा हुआ शीशा भी नहीं होना चाहिए । यह नकारत्मक ऊर्जा पैदा करता है ।
-