कवि निकुंज गर्ग  
63 Followers · 82 Following

नौकर कलम का
Instagram id:@Nikunj_ggarg @nikunj_garg_bjp
Joined 28 August 2018


नौकर कलम का
Instagram id:@Nikunj_ggarg @nikunj_garg_bjp
Joined 28 August 2018

ए मेरे यार
कब तक करें तेरा इंतजार
जाने कब होगा दीदार

-



हाल ए दिल हमको सुनाते
काश हमको जान पाते
अपना मान पाते

-



कुछ करो अपने लिए भी
जमाना तुम्हें नहीं
तुम्हारी कामयाबी को याद रखेगा

-



किसी से नजर मिली और जादू सा क्या जाने हो गया
दिल उस खूबसूरती का मोहताज हो गया
और फिर मैं उसका कैदी हो गया
क्या बताओ क्या ये हो गया
किसी से पूछते बोला कि तुझे प्यार हो गया
मैने कहा कि कहां प्यार हो गया
मुझे तो लगता है वहम का बुखार हो गया

-



कोई कर ले इश्क एक बार तो हमेशा ही रोता है
किसी को भूल पाना आसान कहां होता है
इश्क मुहब्बत लगता एक धोखा है
आता जो एक बार हवा का झोका है
सबकुछ बिखर कर तार तार फिर होता है
इसीलिए तो खुद को मुहब्बत से हमने रोका है
आसान तो कुछ भी नहीं होता है।

-



जिनको चाहें सोचते रहते हम हर वक्त
तकलीफ होती है उस वक्त जब
उनके पास हमारे लिए होता नहीं वक्त
यहां तड़पता रहता दिल उनके लिए कमबख्त
पर उनको नहीं होती महसूस हमारी जरूरत
होते हैं वो कहीं और ही मस्त होते हैं
वो कही और ही व्यस्त

-



आता समझ कुछ भी नहीं
क्या करें क्या नहीं
लिखें या नहीं!
कोई बताए तो सही
जिनके लिए हैं लिखते
वो देखते ही नहीं
पढ़ते ही नहीं
लाईक करते नहीं
वो व्यस्त रहते हैं और ही कहीं
हमारे लिए तो उनको फुर्सत ही नहीं
आता समझ कुछ भी नहीं

-



आज फिर हमने कलम उठाई है
सालों बाद यह घड़ी आई है
यहां हमें तू ही तो खींच लाई है
तेरे ही खातिर तो फिर हमने
शब्दों की महफिल सजाई है
आज फिर हमने कलम उठाई है

-



नेताओं के झूठे साबित होते संकल्प
क्या नहीं कोई इनका विकल्प
कैसे हो देश की काया कल्प
समय तो बचा है बड़ा ही अल्प

-



उसने कहा मैं ही क्यों?
क्या मैं इतनी सुंदर हूं?
हमने भी कह दिया
इश्क तुम्हारी मुस्कुराहट से है
डूब जाने की चाहत है इन आंखों में

-


Fetching कवि निकुंज गर्ग Quotes