ए मेरे यार
कब तक करें तेरा इंतजार
जाने कब होगा दीदार-
Instagram id:@Nikunj_ggarg @nikunj_garg_bjp
किसी से नजर मिली और जादू सा क्या जाने हो गया
दिल उस खूबसूरती का मोहताज हो गया
और फिर मैं उसका कैदी हो गया
क्या बताओ क्या ये हो गया
किसी से पूछते बोला कि तुझे प्यार हो गया
मैने कहा कि कहां प्यार हो गया
मुझे तो लगता है वहम का बुखार हो गया-
कोई कर ले इश्क एक बार तो हमेशा ही रोता है
किसी को भूल पाना आसान कहां होता है
इश्क मुहब्बत लगता एक धोखा है
आता जो एक बार हवा का झोका है
सबकुछ बिखर कर तार तार फिर होता है
इसीलिए तो खुद को मुहब्बत से हमने रोका है
आसान तो कुछ भी नहीं होता है।-
जिनको चाहें सोचते रहते हम हर वक्त
तकलीफ होती है उस वक्त जब
उनके पास हमारे लिए होता नहीं वक्त
यहां तड़पता रहता दिल उनके लिए कमबख्त
पर उनको नहीं होती महसूस हमारी जरूरत
होते हैं वो कहीं और ही मस्त होते हैं
वो कही और ही व्यस्त-
आता समझ कुछ भी नहीं
क्या करें क्या नहीं
लिखें या नहीं!
कोई बताए तो सही
जिनके लिए हैं लिखते
वो देखते ही नहीं
पढ़ते ही नहीं
लाईक करते नहीं
वो व्यस्त रहते हैं और ही कहीं
हमारे लिए तो उनको फुर्सत ही नहीं
आता समझ कुछ भी नहीं-
आज फिर हमने कलम उठाई है
सालों बाद यह घड़ी आई है
यहां हमें तू ही तो खींच लाई है
तेरे ही खातिर तो फिर हमने
शब्दों की महफिल सजाई है
आज फिर हमने कलम उठाई है-
नेताओं के झूठे साबित होते संकल्प
क्या नहीं कोई इनका विकल्प
कैसे हो देश की काया कल्प
समय तो बचा है बड़ा ही अल्प-
उसने कहा मैं ही क्यों?
क्या मैं इतनी सुंदर हूं?
हमने भी कह दिया
इश्क तुम्हारी मुस्कुराहट से है
डूब जाने की चाहत है इन आंखों में-