Anil akela   (अनिल अकेला।#loveyouall #plsfollow me #yqbaba #yqhindi)
1.5k Followers · 2.9k Following

#life for others #love you all dear and near freinds. #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquots
Joined 11 August 2021


#life for others #love you all dear and near freinds. #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquots
Joined 11 August 2021
1 AUG AT 20:06

तिनके भी कहाँ से लाते गर सदा बहार होती।
परिंदों को भी उनका शुक्रगुज़ार होना चाहिए।

-


30 JUL AT 23:34

मैं टूटा भी नहीं मगर तोड़ा गया हूँ।
वक्त के साथ फिर जोड़ा गया हूँ।
यहाँ गाँठे बहुत है तन्हा ज़िन्दगी में।
जुड़ा नहीं मगर फिर जोड़ा गया हूँ।

-


29 JUL AT 22:50

जा तुझे आज़ाद किया ये कहकर चली गई।
मैं वहीं क़ैद बैठा रहा रिहाई की उम्मीद में।

-


29 JUL AT 22:46

इश्क़ के मुकदमें में मेरी बस एक यही दलील है।
उसके यादों की रिहाई की कोई तारीख़ न मिले।

-


29 JUL AT 22:01

रंजोगम कभी अपना सुनाया भी तो न गया।
जिसे खुदा बनाया मैंने बुरा उसे कहता कैसे।

-


29 JUL AT 21:28

अंदाज़ ए गुफ़्तगू जब तुम से तू तक पहुँचा।
सारे कश्मे वादे मोहब्बत तार के तार हो गए।

-


28 JUL AT 16:11

गुनाहों की खबर रखता है हर कोई, ग़ैर के मगर।
बस एक आइना ही नहीं रखता है इंशान बनकर।

-


24 JUL AT 22:30

शेष दर्द को लेकर फिर कल मिलेंगे।
आज तो मार खा कर रोने नहीं है हमे।

-


24 JUL AT 22:20

सिर्फ़ पत्थर ही पूजे जाते है आज जहाँ में।
इंशान को फूटी आँख भला देखता है कौन।

-


24 JUL AT 22:17

मिला ही कहाँ है किसी को किसी शख़्स से।
ख्याल ही काफ़ी है अपनत्व महसूस करके।

-


Fetching Anil akela Quotes