Anil akela   (अनिल अकेला।#loveyouall #plsfollow me #yqbaba #yqhindi)
1.5k Followers · 2.9k Following

#life for others #love you all dear and near freinds. #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquots
Joined 11 August 2021


#life for others #love you all dear and near freinds. #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquots
Joined 11 August 2021
YESTERDAY AT 10:51

बिना मिले ही हमने जहाँ शदियाँ गुज़ारी है।
वहाँ लोग पल भर में ही हौसला छोड़ देते है।

-


2 MAY AT 11:22

ग़र वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लौटेंगे।
अधूरे ख़्साथ ने मुझे सोचने का मौक़ा न दिया।

-


1 MAY AT 20:58

तुमसे लिपट के रो भी लूँ तो पल का सुकूं मिलेगा।
इतनी बड़ी ज़िन्दगी फिर गुजर कैसे होगी अनिल।

-


1 MAY AT 20:55

और भी ग़म है इस जमाने में मोहब्बत के शिवा।
तुझसे लिपट गर रो लूँ तो पल का ही सुकूँ होगा।

-


1 MAY AT 11:57

अपनों के,ताने और दोस्तों का बदलना भी देखा है।
बुरा वक्त हो तो ख़ासमख़ास को भी बदलते देखा है।

-


26 APR AT 21:06

खून के रिश्ते तो अब रिश्ते खून के हो गये है।
दामाद सासु को सास समधी को भगा ले गए।

-


24 APR AT 22:57

खामोशियों से मिली खामोशी की सौग़ात।
बेवफ़ाई तो उसने उपहार में दी थी अनिल।

-


23 APR AT 22:24

कभी अकेले बैठ कर भी रोया हूँ।
ग़ैर को भी अपना समझ खोया हूँ।
बड़ा नादान था ये दिल मेरा कभी।
जो मेरा नहीं उसके लिए भी रोया हूँ

-


18 APR AT 20:35

वही पुराना दर्द हर रोज़ नया सा लगे।
जब भी मलहम लगाया नया हो गया।

-


15 APR AT 22:45

चिराग़ बुझ भी जायें तो फिर जल जाते है।
उनकी नीयत सिर्फ़ दूसरों को उजाले तक है.

-


Fetching Anil akela Quotes