आचार्य सांवरिया   (सांवरिया)
19 Followers · 17 Following

Motivational speaker Life coach spiritual
Joined 20 November 2017


Motivational speaker Life coach spiritual
Joined 20 November 2017

सिर्फ़ एक गलती की देरी है,

लोग भूल जाएँगे,
कि तुम पहले कितने अच्छे थे..

-



दुसरो की जिंदगी में अपनी जगह ढूंढनी बन्द कर दो।
खुश रहोगे..

-



बुरा वक्त है बदल जाएगा..
लेकिन बदले हुए लोग याद रहेंगे..

-



अहंकार मनुष्य की दिव्य, श्रेष्ठ और दैवीय संभावनाओं तथा आध्यात्मिक आकांक्षाओं को चूर-चूर कर देता है, अतः निराभिमानी रहें, अपने अज्ञान-जन्य अहंकार से मुक्त होना ही सच्ची विजय है।

-



“जैसे तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।"

-



जो सुना था वैसा इश्क़ कभी हुआ ही नहीं,
जो इश्क़ हुआ वो किसी को सुना न सके.!!

-



मुझे भी भर कर बोतल में घर ले जाओगे,
जब मिल जाऊंगा गंगा में राख बनकर मैं।

-



वो मुझमें जिंदा है,
मै उसमे मर गया हूं!!
😔

-



होता होगा हुनर,चुप रहने का लोगों में..
साफ साफ कहने का तो, ऐब है मुझमें...!!

-



हर किसी ने हंसी का मुखौटा
ओढ रखा हैं यहाँ,
ऐसा कौन सा बंदा हैं
जो अंदर से टूटा नही ?

-


Fetching आचार्य सांवरिया Quotes