सिर्फ़ एक गलती की देरी है,
लोग भूल जाएँगे,
कि तुम पहले कितने अच्छे थे..-
आचार्य सांवरिया
(सांवरिया)
19 Followers · 17 Following
Motivational speaker Life coach spiritual
Joined 20 November 2017
16 AUG 2021 AT 10:07
19 OCT 2020 AT 9:48
अहंकार मनुष्य की दिव्य, श्रेष्ठ और दैवीय संभावनाओं तथा आध्यात्मिक आकांक्षाओं को चूर-चूर कर देता है, अतः निराभिमानी रहें, अपने अज्ञान-जन्य अहंकार से मुक्त होना ही सच्ची विजय है।
-
9 OCT 2020 AT 8:34
“जैसे तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।"
-
8 OCT 2020 AT 18:02
जो सुना था वैसा इश्क़ कभी हुआ ही नहीं,
जो इश्क़ हुआ वो किसी को सुना न सके.!!-
8 OCT 2020 AT 12:25
मुझे भी भर कर बोतल में घर ले जाओगे,
जब मिल जाऊंगा गंगा में राख बनकर मैं।-
3 OCT 2020 AT 10:48
होता होगा हुनर,चुप रहने का लोगों में..
साफ साफ कहने का तो, ऐब है मुझमें...!!
-
3 OCT 2020 AT 10:39
हर किसी ने हंसी का मुखौटा
ओढ रखा हैं यहाँ,
ऐसा कौन सा बंदा हैं
जो अंदर से टूटा नही ?-