प्यारे बापू
अच्छे बापू
सब झूठों में सच्चे बापू
तुमको मालूम
ये सब जितने
कूड़ा करकट खेल रहे हैं
ये सब तुमको झेल रहे हैं
ये पाएं तो धर्म बेंच दें
देश बेंच दें
तुमको भी विदेश भेज दें
[शेष अनुशीर्षक में]-
bravery.
It's most often about peace and foresight. Nobody who wants to be peaceful in the long run will dissuade from truth.-
क़ातिल को चाहने वालो,तुम रखो गोडसे को वह तुम्हारा है,
लक़ब जो हासिल है बाबा-ए-क़ौम का, वह बापू हमारा है !!
قاتل کو چاہنے والو,تم رکھو گوڈسے کو وہ تمہارا ہے,
لقب جو حاصل ہے بابا قوم کا, وہ باپو ہمارا ہے !!-
गांधी की गहरी बाते
बुरा न बोलो
बुरा न देखो
बुरा न सुनो
सबसे important बात बुरा न सोचो
सोचने से हम बुरा बोलना चालू करते हमारा नजरिए बुरा होता-
सतरंगी दुनिया के
अतरंगी से किस्से,
और
सतरंगी से ख्वाब.
पर जनाब सुनिए जरा,
ख्याल मेरा
एक नायाब.
मानो हो जाए
ऐसा कुछ कमाल,
रंगों का भेद
रहे ही ना सवाल.
हल्की सी नारंगी त्वचा
भूरे से सिर के बाल,
काले तीखे नैन
मीठी सी मुस्कान.
कदकाया सब एक समान,
कुछ ऐसी हो
इंसान की नई पहचान.
कितना सुंदर होगा
वह हर एक एहसास,
जहां सुंदर होगा न कोई रंग!!
जहां खूबसूरत होगी तो बस,
किसी की रूह है
किसी की बात
किसी का मन.
-