QUOTES ON #GADDAR

#gaddar quotes

Trending | Latest
27 DEC 2020 AT 9:05

हिस्सा नहीं बनना है मुझे इन गद्दारों की कहानी का,
रूह रहकर भी क्या करेगी जब तक खून ना उबले जवानी का।
रूह तड़पती होगी उन वीर भक्त अभिमानी का
जो लिए तिरंगा डटे रहे इस देश के स्वाभिमानी का।

-rajdhar dubey

-


13 AUG 2020 AT 14:17

कुछ वक्त के लिए वक्त और किस्मत,
क्या खराब हो गए!
कभी जिनकी मिसालें दिया करते थे,
आज वो कुत्ते भी गद्दार हो गए!!

-


8 AUG 2020 AT 19:54

छोटी सी जिंदगी में,
बहुत सारे यार मिले।
कुछ गद्दार तो,
कुछ वफादार मिले।।

-


7 MAY 2020 AT 0:24

Bhatak gye hai kuch log apne raasto se...

Ye Rajneeti se bhatake ya bachpan se inhe bhatkaya to nhi...

Muh pr dost hai nasoon mai ghuli nafrat to nhi...

Pehchaan to raha hu kahi wo koi apna to nhi...

Bhatak gye hai kuch log apne raasto se...

Sab ek hai ek hindustaan humaara ye sirf ek bhram to nhi...

Bachpan mai saath the wo aaj fail rahi nafrat ka shikaar to nhi...

Apno par humla krne wala dikhne mai insaan hi hai pr koi janwar to nhi...

Bhatak gye hai kuch log apne raasto se...


-


22 JUL 2018 AT 9:57

जब भी आगे बढने जाती हूँ
फिर से पीछे मुड़ जाती हूँ
खुद को बड़ी मुश्किल से
संभाल पाती हूँ
इस गद्दारों के जहां में
खुद ही को गद्दार समझने की
भूल कर जाती हूँ ✍️

-


8 FEB 2021 AT 12:33

मुझे नीचे गिराने वाले,
मेरे इतने अपने थे कि,
संभलने तक के लिए भी,
मैने सिर्फ उन्ही पर भरोसा क़िया.

-


16 JUN 2019 AT 18:03

ये मेरी जीन्दगी में केसी कयामत हो गई
सख्त था, पर अब लहजे में मेरे नजाकत हो गई

जब एक दोस्त ने पिठ पर मेरे छुरा घोपा
मुझे तो अपने एक खुद्दार दुश्मन से मुहब्बत हो गई

-


4 NOV 2019 AT 23:54

दिल टूटा और गद्दार बना दिया।
जिसके लिए सारे गम सहे आखिर में उसे ही गुनहगार बना दिया।

-


25 OCT 2021 AT 22:53

Those Who Are Celebrating Pakistan Victory In India.
They Can't Never Be Indian ,They Are Real Gaddar Who Eat Salt Of India .

-


15 AUG 2020 AT 22:03

हमारा भारत इतना आज़ाद है इतना आज़ाद की सब अपराधियों का ठेका हमारे देश ने ही उठाया है!
चोर , डाकू , बदमाश ही क्यों ना हो , या दूसरे देश के ही क्यों ना हो , सभी को यहां आज़ादी से पनाह मिल पाया है!

इस आज़ादी मुल्क मै अंग्रेजो से ज्यादा कब्ज़ा जुल्म बेहसी दरिंदो ने जमाया , मचाया है!
आज तड़क भड़क रही है दुनिया देशभक्ति को सीने मै लेकर
इतना ही आग है तो उन बलात्कारियों या उन गद्दारों के ऊपर क्यों नहीं दिखाया है!

जो अंदर से हमारे देश को खोखला कर रहे है , बलात्कार करके तारीक पे तारीक ले रहे है!
पकड़ जाने पर जेल में चुनाव लड़ रहे हैं ,और हम अंधे होकर उन्हीं को वोट दे रहे है!

उखाड़ के फेको ऐसे लोगो को , ना कायदा ना कानून , इन्हीं सब चोर है , जो अंदर ही अंदर पेट भर पैसे का नेवला खाकर इन गद्दारों को पनाह दे रहे है!

हमारे इसी आज़ाद देश मै अकेले घूमने से डरती है लड़कियां ,अपने ही घर मोहल्ले मै महफूज़ ना कर पाया है , हर जगह इन्हीं की दुष्कर्म की चर्चा है , सही समय पर इन्हे इंसाफ़ भी ना मिल पाया है!

देशभक्ति की बात जो करते हो सब मिलकर , हम तुमसे पूछते है , इतने उम्र मै कितनों की जान तुमने बचाया है , मौका भी मिला होगा कुछ कर दिखाने का तो तमाशा देखकर पहले मोबाइल से वीडियो ही तुमने बनाया है!

-