आज कल किसी को भी ,
बोल के समझाने से कुछ नहीं ध्यान देंगे
जब तक लिख के नहीं दोगे ,
तब तक किसी का दिल नहीं पिघलेगा
क्योंकि लोग बोल के नहीं , शब्द पे ध्यान देते है
वो भी तुम्हारे सोच से भी ज्यादा-
मेरा रोने का दिन 🎂 06/September 😊
हर किसी के मन में कुछ न कुछ सपने होते है ,... read more
कभी खुद को कोसना मत,न किस्मत को,
जो भी है अच्छा है,
किसी के पास कुछ भी नहीं,
उनका जिन्दगी सोचो कैसा है,-
वो पहला दिन मोहब्बत का था
या आकर्षित का
पता नही,
पर जो भी था
एक ही पल मैं
उसे पाना चाहता था-
Na koi aasa hai....
Na kisi se nirasa hai...
Na hi ab dil pyar ka pyasa hai....
Is zindagi se Maut hi mil jaye ,
Bus yahi ek behtar rasta hai....
Yahi to dard ki paribhasa hai ....— % &-
दिल से आपको बहुत धन्यवाद 🙏 कहते है।
यही शब्द है मेरे पास कहने को जो आपको भेट करते है।
मेरी लिखी शब्द को आपके like से जान मिल गई।
मेरा हौसला आपके वजह से दो गुनी बढ़ गई।-
अपने सभी सम्मानित शुभचिंतको का हार्दिक दिल से सम्मान पूर्वक अभिवादन एवं कोटि कोटि नमन करता हूँ ।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
भगवान की कृपा दृष्टि सबको नसीब हो , सभी स्वस्थ रहे ।
सभी की कृपा दृष्टि मुझपर बना रहे यही कामना करता हूं ।
आज दीपावली पर्व की सुबह मौसम बहुत सुंदर एवं सुहाना लग रहा है । हल्की हल्की गुलाबी ठंढक हैं और मौसम बिलकुल साफ़ है ।
भगवान भास्कर अपनी लालिमा बिखेर रहे हैं ।
दिवाली पर्व पर हमें घर के अंधेरे को भगाने के हाथ साथ ,
अपने मन से अहंकार , बैर - भाव , ईर्ष्या दूसरे के प्रति नफ़रत की भावना आदि को निकाल कर सबके प्रति प्रेम और शांति , को अपनें अंदर समाहित करनी चाहिए ।
दिवाली सबके लिए खुशियाँ एवं उमंग लायें यही कामना करता हूं ।-