प्रेरक किरदार
पर्याय पुदगल
वर्ण लिए मुदगल
नहीं रौंदता आसपास
की नव कोमल दूब को
वसु तल के नवउद्विदों को
मात्सर्य भी नहीं रखता
नन्हें पौध से.......
वह तल्लीन है
स्व अस्तित्व में
शाश्वत मौन
शाश्वत सत्य के साथ
एकेन्द्रिय होकर भी
जानता है कि
निर्विवादता श्रेयस्कर है,,,,,
विवाद में "पतन" है.....
और "तपन" भी !!
धन्य प्रकृति!!-
Once I asked a rose why you're so popular than a sunflower. It's big, expensive, and rare; when compared to you.
Rose replied: Even a blind man can feel my fragrance.
-
जिंदगी एक फूल के जैसी होती हैं जो कुछ
पल के लिए कुछ ज़्यादा ही खुबसुरत लगती हैं !!-
Everything has its own Beauty
Like FLOWERS 🌺 🌺
But not everyone has Time
To See it..
To Feel it..✍🏻-
..."पुष्प और हमारा प्रेम"...
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
मुझे तुमसे अपार स्नेह है
बिल्कुल उसी प्रकार जिस प्रकार
पुष्पों को टहनियों से है,
और हमारा संबंध भी
पुष्पों और टहनियों की तरह है,
यदि तुम पौधा हो तो मैं तुम्हारे
पौधे के प्रेम रूपी कलियों के अंदर
बिल्कुल पंखुड़ियों जैसी हूं,
जैसे वो पुष्प टहनियों से अलग होकर
बेरंग तथा अस्तित्वहीन हो जाते हैं
वैसे ही यदि मैं तुमसे अलग हो जाऊं
तो मेरी ज़िन्दगी भी
बेरंग व अस्तित्वहीन हो जाएगी....💞💞-
दुनिया की रिवायतें भी कितनी अजीब हैं,
खूबसूरत फूल फना हो जाते हैं
मरे हुए जिस्मों को महकाने में...।।।-
Flowers in its Artificial looks
can also bring joy in life.
As they depict what they Are.-
A Flower Cannot Blossom
WiTHout SUnshine,
ANd
WOrld Cannot Live
WiTHout HOpe And
FAith.....!!!!!!!
-
गुलाब भी गरदन पे कांटें लिये है
जीने कि चाहत है साहिब ,
इसमें मुस्कान महक मदहोशी है
इसकी गरदन मरोड़ने से देखो
बाग में कितनी खामोशी है-