कोई फायदा नहीं शख्सियत के बारे में पूछ के
मेरे दोस्त
जो जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है यहाँ-
मेरे मायने में तर्क किसी मुद्दा को शुरू करने से पहले, उससे होने वाले नुकसान और फायदे पर किए जाते हैं.. ना कि बीते हुए पल को वर्णन करता हैं..
और स्वार्थ का दूसरा नाम राजनीति हैं..
मेरा सोच ही मेरा स्वाभिमान है...-
यह कलयुग है जनाब,
लोग यहा मोहब्बत भी नफा नुकसान देखकर करते हैं।-
पता है आजकल क्यूं रिस्तों में
तकरार होने लगी है ...
क्योंकि अपनों से ही फायदे की
चाह बार-बार होने लगी है...-
कभी किसी को अपनी कमजोरी नहीं बताना,
लोग उसे ही तुम्हारे विरुद्ध हथियार बना लेंगे-
मेरे लिए....
तुम्हारा साथ जरूरी नहीं,
तुम्हारी खुशियाँ जरूरी है..!!-
हज़ारों हैं सौदे फायदे वाले भी जहां में मगर
दिल नुक़सान चाहता था सो प्यार कर बैठा।
Hzaro h sode fayde wale b jaha me mgr
Dil nuksan chahta tha so pyaar kr betha.-
फायदा बहुत गिरी हुई चीज होती है
और अक्सर गिरे हुए लोग ही उसे उठाते है-