“पहले तो उसके हाथों की चूड़ियाँ ही
जानलेवा थी.
ऊपर से अब उसने मेहंदी और लगा ली.”-
🏡jaipur
Chai is love ♥️
लिख लेता हूँ थोड़ा टुटा फूटा
still learning
my... read more
हर कोई नए साल में
कुछ नया माँग रहा है,
मगर मुझे बस वही पुराना
तुम्हारा साथ काफ़ी है. 🤝-
नज़ाकत आँखों में लिए
वो उसका देखना हाय,
हम से तो शर्म के मारे
उन्हें देखा भी ना गया !! ☺️-
लोग जी रहे है बहुत से किरदार
पता नहीं कैसे
यहां तो तो जिया नहीं जाता
एक ही आसानी से...-
तुम coffee वाले से दिल लगाते रहे
और
हम दिल से चाय बनाते रहे !-
सोचता हूँ थोड़ा सुकून भी
डूँड लिया जाए ज़िन्दगी में,
ये ज़रूरतें तो शायद कभी
खतम नही होने वाली....-
A little goodness in me is my strength. I don’t need mistakes to learn.
-
कौन अपनी घर की गलियां
छोड़ना चाहता है साहब..
ये तो कुछ जिम्मेदारिया है
जो मजबूर कर देती है....!-
इलाइची की भी अलग ही
इज़्ज़त है चाय मे....
हर किसी के लिए नहीं
डाली जाती....-
अब लैला नहीं थामती किसी
बेरोजगार का हाथ,
मजनू को अगर इश्क़ है तो
कमाने लग जाये....-