QUOTES ON #FATHER

#father quotes

Trending | Latest
21 JUN 2020 AT 8:23

कड़ी धूप में हैं बिल्कुल, ठंडी छाँव की तरह
शहर सी ये ज़िंदगी, हैं वालिद गाँव की तरह

-


19 JUN 2017 AT 19:18

बचपन से सुनता आया हूँ
कि अपनी बिन ब्याही माँ
का पाप हूँ मै।

आज ऐसी ही किसी माँ के,
कूड़ेदान मे पड़े बच्चे का
बिन ब्याहा बाप हूँ मैं।

-


26 JUN 2017 AT 4:27

जिस बेनाम बचपन के लिए पूरी जवानी
पिताजी की वृहत परछाई को कोसा,
उस परछाई को अब देखने पर मालूम होता है
कि वो पिताजी की दी हुई छांव थी।

-


21 JUN 2020 AT 20:44

-


17 JUN 2018 AT 14:01

पहले जब भी कभी बुरे हालात होते थे
कोई फिक्र नहीं थी , पापा साथ होते थे

-


26 MAY 2018 AT 18:58

भागते-भागते चप्पलें घिस गई, जिंदगी फिर भी अपनाती ही नहीं
फटी चप्पलें पापा की कैसे हँसती थी, मेरी तो मुस्कुराती भी नहीं

-


16 JUN 2019 AT 9:11

Never believe when your father tells you that superheroes don't exist. One is standing right in front of you.

-


15 APR 2019 AT 22:23

" She's a mystery which can't uncovered," They said !!
But now she's a closed chapter,lying on his arms,
with bleeding hand...
And the rest is a secret which can't be erase..

-


9 MAY 2019 AT 13:04

मुखिया

जिंदगी के दरिया में,
अपने को डुबा,
रिश्तों को बचा लाया,

अपने हवाले खुद को कर,
अपना ही कत्ल
बड़ी राहत से करा आया।

परिवार के डोरों को
मजबूत करने के ख़ातिर
समाज के कीड़ो से
रेशम में खुद को
तबदील करा लाया।

मौसमों का दंश झेल
खूँटी पे टाँग सिद्धांत
छोटो को प्यार
बड़ो का सम्मान
खुद को भूला आया।

मुखिया,
सीने में बचपने को दबा
जवानी में कन्धे पे
अनुभवों का बोझ उठा लाया।

-


21 JUN 2020 AT 17:05

जो मांगू दे दिया कर
ए ज़िन्दगी
कभी तो मेरे "पापा" जैसी
बन कर दिखा...

-