She: Maybe I am beautiful in some other universe.He: Yes, and that universe is in my eyes. -
She: Maybe I am beautiful in some other universe.He: Yes, and that universe is in my eyes.
-
अपनी मंज़िल को पाने निकला ,मैं जीत को गले लगाने निकला ,मेरे सीने में एक आग सी लगी है ,हर बुराई को मैं जलाने निकला ,मेरा मज़ाक उड़ाते हो , उड़ा लो ,मैं तुम्हारे होश उड़ाने निकला ,भारत को जीताने की कसम खाई ,उसी कसम को मैं निभाने निकला ,जीत की ऐसी लत लगी "Virat" ,हर किसी को अब हराने निकला ,मैं अपनी मंज़िल को पाने निकला ... -
अपनी मंज़िल को पाने निकला ,मैं जीत को गले लगाने निकला ,मेरे सीने में एक आग सी लगी है ,हर बुराई को मैं जलाने निकला ,मेरा मज़ाक उड़ाते हो , उड़ा लो ,मैं तुम्हारे होश उड़ाने निकला ,भारत को जीताने की कसम खाई ,उसी कसम को मैं निभाने निकला ,जीत की ऐसी लत लगी "Virat" ,हर किसी को अब हराने निकला ,मैं अपनी मंज़िल को पाने निकला ...
टूट जाती है मेरी आस बस इक ही इतवार मेंजाने शबरी ने कैसे उम्र काटी होगी इंतज़ार में -
टूट जाती है मेरी आस बस इक ही इतवार मेंजाने शबरी ने कैसे उम्र काटी होगी इंतज़ार में
पूछो मत तुम हाल मेरी बेताबी कादिल पे ताला , पता नहीं है चाभी का -
पूछो मत तुम हाल मेरी बेताबी कादिल पे ताला , पता नहीं है चाभी का
जैसा बनाना चाहा, वैसी ही बन गईमिट्टी कितना करती है कुम्हार पे भरोसा -
जैसा बनाना चाहा, वैसी ही बन गईमिट्टी कितना करती है कुम्हार पे भरोसा
दुनिया में एक फरिश्ता सबसे जुदा देखाजब भी मां को देखा , लगा की खुदा देखा -
दुनिया में एक फरिश्ता सबसे जुदा देखाजब भी मां को देखा , लगा की खुदा देखा
घूम रहे बुद्धिजीवी के भेष मेंचूतियों की कमी नहीं है देश में -
घूम रहे बुद्धिजीवी के भेष मेंचूतियों की कमी नहीं है देश में
मैं था, तुम थी, तनहाई थीजाने वो वस्ल था, जुदाई थी? -
मैं था, तुम थी, तनहाई थीजाने वो वस्ल था, जुदाई थी?
वो जिसकी ज़िन्दगी से बाहर आएरूह उस आदमी से बाहर आए -
वो जिसकी ज़िन्दगी से बाहर आएरूह उस आदमी से बाहर आए
मेरे लिए जहाँ था जो मेरे बस का कहां था वो -
मेरे लिए जहाँ था जो मेरे बस का कहां था वो