QUOTES ON #EK_RAAT

#ek_raat quotes

Trending | Latest
9 JUL 2020 AT 23:32

अंधेरी अमावस की रात को तुम व्यर्थ ही दीपक जला रही थी आंगन में
हजारो जुगनुओं का डेरा तुम्हारे आंगन में आने को आतुर था
तुमने कमरबंद से लेकर आंखों में काजल तक का श्रृंगार किया था ,
तुम्हारी चूड़ियों और पायलों का शोर सुन अपने घोंसलों में आराम कर रहे पक्षी भी मानो अपने कानो से अर्ध रात्रि में प्रभाती सुन रहे हो ,
यूँ तो गर्म हवाएं सारे बदन को पसीने से तर बतर कर रही थी लेकिन तेरे स्पर्श से बो भी शीतलता की ओर अग्रसर हो रही थी...
इन सब चीजो के बीच
जब तूने मेरे करीब आकर मुझे ह्रदय से लगाया .....
बस इतना ही याद है
बाकी सब विस्मरण हो गया...
तेरे आगोश में

-


27 NOV 2020 AT 10:54

ये दिन ये राते
सारी बैचेनी की है बाते
😄

-


28 MAR 2020 AT 17:24

मैं आज भी वहीं हूँ,
जहाँ पर मुझे तू छोड़कर गयी थी...

-


16 SEP 2018 AT 5:57

ये कुछ पलों की हसीन चाँदनी है,
सुबह होते ही इसे बादलों में खो जाना है,
क्यों न जी लिया जाये इस एक पल में,
फिर बिछड़ तो हम दोनों को भी जाना है।
#ek_raat

-


1 JUL 2020 AT 10:14

Sahi Kaha h us VILEN ne

Jis din ki is dil ne khudse mohobat
To zindagi bhi mujhpe fida ho gayi

Tere baare me na sochu aisi raat nhi hai
Par tu tode dil mera teri aukaat nahi

Dil v bola sun bawre ankhiyon k dushman
Naa mai kabhi tuta tha na khoya tha kahi
Tere paas yahi hu ye awaaz mai hi hu
Ye kahani teri meri hai zamane ki nahi

Mai dhadakta rahu tu bhi yu hasta rahe
Duniya jaye saali bhaad me koi parwa hi nhi

-


18 JAN 2020 AT 18:34

कही चंद शरद भरी हवाओं में, संग तेरे रात बितानी बाकी है !
एक बार फिर तू हंस के तो देख सनम, फिर एक जिंदगी तेरे नाम लुटानी बाकी है !!

-


3 MAR 2021 AT 23:40

काश कि तुम मेरे साथ एक रात सोते;
कितनी तन्हा हूँ मैं ये जान मेरे साथ रोते....!!!

-


10 SEP 2018 AT 20:42

Ek raat
ये बात है एक रात की उन दोनों के मुलाकात की
कुछ खास था उस रात में चांद की चांदनी जो थी साथ में,
दोनों की नज़रें झुकी थी शायद कुछ बात दोनों के ही दिल में छुपी थी,
कहना तो चाहते थे पर शायद कहने से दोनों ही घबराते थे,
इसलिए बिन कुछ कहे आँखों ही आँखों में इज़हारे इश्क़ हुआ दोनों ने उस रात के उस पल को जिया..

-


18 JUL 2021 AT 14:14

तुम्हारे लिए वो सिर्फ एक रात थी,
मेरी लिए सिर्फ वही एक रात थी ।

-


7 APR 2020 AT 8:16

रात है वो सोने चले,मीठे सपनों में खोने चले,
ए चाँद उन्हें मीठी मीठी लोरी सुना देना।
जब वो सो जाए तो,
उन्हें पलँग से नीचे गिरा देना।।

पुरानी यादें...

-