.......
-
Ɽ₳₳Ⱨ₲ɆɆⱤ..🖋️
Sanskrit- Lover💕
कुछ नाम प्यारे लगते हैं सुनने में,
कुछ नामों का अर्थ सार्थक होता है
कुछ नाम बेतुके निरर्थक होते हैं,
ऐसे कुछ विशेष नाम रह जाते हैं
मस्तिष्क के किसी कोने में,
पर तुम्हारा नाम♥️
जैसे गोद दिया गया हो मेरी आत्मा पर
ऐसे याद रह गया है जैसे मेरा खुद का नाम
दो बेनाम से जुड़े नाम!-
सृष्टि के मूल सिद्धांत दो ही हैं..
जो मर नही सकता उसमें मृत्यु की कल्पना..
जो जी नही सकता उसमें जीवन की चाहत.!!-
एक ख़याल जो तुम्हें छूकर गुज़रे ❣️❣️
एक एहसास जो तुमसा हो ❣️❣️
एक ख़लिश जो तुम तक हो ❣️❣️
एक छुवन जो तुमसी हो ❣️❣️
एक लिबास जो तुम्हारे लिए हो ❣️❣️
एक आहट जो तुम्हारी हो ❣️❣️
एक मुस्कान जो तुम्हारे चहरे पर हो❣️❣️
एक इंतज़ार जो तुम्हारी वजह से हो ❣️❣️
......खैर
हर तरह से खूबसूरत हो तुम ❣️❣️
-
मुशर्द किसको सुनाएं हाल-ए-दिल अपना
जिन्हें सुनाया वो भी मोहब्बत करने लगे-
ओ सितमगर !!
संबंध केवल निर्वाह से सार्थक नहीं हुआ करते
अपितु उसकी साकांक्षा से भी होते है❣️❣️-
हिज़्र के पल बामुशक़्क़त गुज़ार रहा हूँ.
तू आ जाए जो सामने मुक़म्मल हो जाऊं ❣️-
शतवर्षाद् पूर्वं दृष्टवानहं तां बालिकाम्
इदानीमपि पश्यामि एव....😂😂-
ईक्षमाणा त्वां जीवितमहं ,
एधमान: अग्रे प्रति ~ आत्मोद्देश्यं पश्यामि
तदीया हि स्वप्नम् ।
कथयन्ते सर्वे मदीय: लक्ष्यमस्ति महत्,
भाषे कथं ? मम लक्ष्यम् त्वं केवलं त्वमेव!!-