यू अगर-मगर की बाते
दिल अक्सर करता रहता हे
एक बेखबर की बाते 🐼-
Yogesh Sharma
(युग सम्राट 🇮🇳)
46 Followers · 10 Following
लिखता हूं अपने अंदाज में, खोया रहता हूं किसी ख्वाब में 😉 किसी को बात करनी हो तो फेसबुक वे... read more
Joined 27 June 2020
6 MAR AT 23:30
यु तो अगर-मगर की बाते,
तुमने खूब कही
काश कह देते,
तुम मेरे हो
तो इस दिल को
ठहरने का एक मुकाम मिल जाता।
-
6 MAR AT 23:20
रात के लम्हे मुझे,
अक्सर तेरी बातों में थाम लेते है,
दिल के दर्द पुराने हो चुके
फिर भी तेरा ही नाम लेते हे
-
6 MAR AT 23:05
शायरी लाया हु, सुनोगे??
कुछ किस्से, कहानी लाया हु, सुनोगे?
चांद, तारे, ज़मी सब साथ लाया हु, सुनोगे?
अरे यार, कमबख्त दर्द भूल आया हु, जाने दो अब क्या सुनोगे
😔-
6 MAR AT 22:58
वक्त गुजर जाएगा
पर यक़ीन हे एक दिन फुर्सत में तुम मेरे शब्द पढ़ने जरूर आओगे
हम रहे न रहे पर इतना तो यकीं हे
तुम अपनी शिकायतें तब भी जरूर साथ लाओगे 😘-