'''एहसान फरामोश'''
-------------------------
टूटी नाव में होकर सवार जा रहे थे तुम,
तुमको जो हम साहिल पर न लातें तो क्या होता ।
छोड़ साहिल पर तुमको पांव फिसला जो मेरा,
मेरी आवाज सुनकर तुम आ जाते तो क्या होता ।
लहरें थी उफान पर डूबे जा रहे थे हम,
रस्सी फेक हमको तुम बचा लेते तो क्या होता ।-
19 AUG 2020 AT 22:55
14 MAR 2020 AT 14:30
तुम मुझ पर कोई एहसान ना करो
वक़्त मेरा खराब है बस कुछ बुरा ना करो-
10 FEB 2021 AT 14:26
दिल ले के मुफ़्त, कहते हैं कुछ काम का नहीं
उल्टी शिकायतें हुईं, एहसान तो गया
-
15 MAR 2020 AT 11:43
Meri Har Sas Pe Nam Tumhara Hai,
Main Aj Jo Khush Hu,
Yeh Ehasan Bas Tumhara Hai,,-
19 JUL 2020 AT 19:43
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक smile😊ही काफी है
तुम दिल में बस रहो यह अरमान ही काफी है
हम यह नहीं कहते कि हमारे पास आ जाओ
कि हम यह नहीं कहते कि हमारे पास आ जाओ
बस हमें याद रखना ये एहसान ही काफी है!-
11 JUN 2021 AT 22:24
मेरी सांसो में नाम तुम्हारा है।
या फिर हर सांस तुम्हारा है
मे आज इतना बर्बाद हूँ
इसमें बस एहसान् तुम्हारा है-
25 NOV 2020 AT 15:49
Khushi Nahi Hum To Gum Chahtey Hai
Khushi To Use Mile Jise Hum Chahtey Hai.-
18 FEB 2023 AT 10:05
Tum sab kuch kar ke bhi..
Naa jatakar jo Ehsaan karte ho,
Isi Ehsaan tale hum dab jate hai.-