मोहब्बत में मोहब्बत का,
मोहब्बत से इलाज।।
इस दिल का तू हकीम,
इस दिल पे तेरा राज है।-
कभी तो ऐसा भी,
जनाब कर के देखिए।
एक बार को नहीं,
हर बार कर के देखिए।
दिल को इस कदर,
बेकरार के देखिए।
की इश्क किसी से,
बेशुमार कर के देखिए।
नाम उसके सारी,
दिलों जान कर के देखिए।
फिर ना उम्मीदी में भी,
इंतजार कर के देखिए।।-
सूई सा चुभता है दिल में
जब याद आती है तेरी
सम्हाल लूं जो वक्त वो
तो जीत जाऊ मैं भी,
आज नफ़रत कल मोहब्बत
नहीं मुझसे नहीं होगा
तेरी तरह झूठे सारे
गीत गाउं मैं भी,
मोहब्बत बिकने लगी अब
हर क़िस्म के बाज़ार में
काश अकेले रहना
सीख पाऊं मैं भी,
कहानियां जुड़ रही है
कुछ ज्यादा हो गया शायद
अब तो बस खुद सा ही
मीत पाऊं मैं भी।।।-
आवाज़ न सुनू दिल बैठ सा जाता है,
तू दिखाई न दे ये कैसे गवारा करूं।।
तू साथ हो तो दुनिया खूबसूरत है,
तू न हो तो खुदसे भी किनारा करूं।।
बस ये छोटी सी ख्वाहिश है इतनी ही मेरी,
तेरे साथ ही सारी शामें गुजारा करूं।।
जितनी बार देखा करू इश्क हो जाता हूं,
सोचा न था वैसे के इश्क दोबारा करूं।।
बदलते से लगते हैं मिजाज मेरी जुल्फो के,
तू है तो दिल चाहता है इनको भी सवारा करूं।।
ख्याल नहीं सिमटते तेरे बारे हमारे,
अब यही है के इन्हे लफ़्ज़ो से सहारा करूं।।
नहीं पता कितना है इश्क मेरा यार ये,
जितना मेरे बस में तुझसे ही सारा करूं।।
कैसा हो गर ऐसा हो, हर शाम तेरा नजारा हो,
तुझे यूं ही निहारा करू, तेरी नज़र उतारा करूं।।-
अजब कहानी लिए फिरते हैं लोग
ना जाने क्या किया करते हैं लोग
ज़िंदगी किसी के नाम कर...
किश्तों में जिया करते हैं लोग।।-
बरकत-ए-दिल लगी मांगते हैं
मज़हब-ए-इश्क़ में
ले लिया सब कुछ
फिर दिया भी किश्त में-
चिंता मिटी चाहत गई
मनवा बेपरवाह
जिसको कछु ना चाहिए
वो ही शहंशाह
Happy Guru Parb-
Beautiful people are silly
Silly people think they're beautiful
Silliness is beauty and beauty is silly thing
No one can be the only one of these at a time?-
इश्क़ में आंखें भरी
हर पल किसी को चाह कर
निकल पड़े हैं एक दफा
फिरसे उसी राह पर-