Gurpreet   (Queenofnib)
46 Followers 0 Following

From the ink of queen of nib
Joined 29 December 2019


From the ink of queen of nib
Joined 29 December 2019
1 JUN AT 20:55

रास्ते तो एक हैं
तू चले या मैं चलू
मंजिलें भी एक हैं
तू रुके या मैं रुकू
दास्ताँ है आँखों में
तू कहे या मैं कहूं
कहानी है हमारी है
कैसे ही बयां करू

-


26 MAY AT 20:49

किसी को आशिकी इश्क
किसी को मौसीकी इश्क
सारा का सारा मिले
कहाँ गवारा इश्क
थोड़ा दर्द दे
तो सबको प्यारा इश्क
ज़ाहिर है हर पल मे मुझे
ऐसा तुम्हारा इश्क
सजदे करम चारो और
हमें नज़ारा इश्क
लकीर हो या कलम हो
जुबान हो या कलाम हो
नाम तेरा है हर तख्त पर
ऐसा हमारा इश्क

-


18 MAY AT 22:03

इश्क की मस्ती में
बेज़ार हुए जा रहे हैं
नादान हैं सोचते हैं
गुलज़ार हुए जा रहे हैं
बेकरार हुए जा रहे हैं
दरकिनार हुए जा रहे हैं
इंतेहां नहीं जानते
बस निसार हुए जा रहे हैं

-


18 JUN 2023 AT 18:36

मोहब्बत में मोहब्बत का,
मोहब्बत से इलाज।।
इस दिल का तू हकीम,
इस दिल पे तेरा राज है।

-


8 APR 2023 AT 19:41

कभी तो ऐसा भी,
जनाब कर के देखिए।
एक बार को नहीं,
हर बार कर के देखिए।
दिल को इस कदर,
बेकरार के देखिए।
की इश्क किसी से,
बेशुमार कर के देखिए।
नाम उसके सारी,
दिलों जान कर के देखिए।
फिर ना उम्मीदी में भी,
इंतजार कर के देखिए।।

-


2 APR 2023 AT 22:51

सूई सा चुभता है दिल में
जब याद आती है तेरी
सम्हाल लूं जो वक्त वो
तो जीत जाऊ मैं भी,

आज नफ़रत कल मोहब्बत
नहीं मुझसे नहीं होगा
तेरी तरह झूठे सारे
गीत गाउं मैं भी,

मोहब्बत बिकने लगी अब
हर क़िस्म के बाज़ार में
काश अकेले रहना
सीख पाऊं मैं भी,

कहानियां जुड़ रही है
कुछ ज्यादा हो गया शायद
अब तो बस खुद सा ही
मीत पाऊं मैं भी।।।

-


5 DEC 2022 AT 20:31

आवाज़ न सुनू दिल बैठ सा जाता है,
तू दिखाई न दे ये कैसे गवारा करूं।।
तू साथ हो तो दुनिया खूबसूरत है,
तू न हो तो खुदसे भी किनारा करूं।।
बस ये छोटी सी ख्वाहिश है इतनी ही मेरी,
तेरे साथ ही सारी शामें गुजारा करूं।।
जितनी बार देखा करू इश्क हो जाता हूं,
सोचा न था वैसे के इश्क दोबारा करूं।।
बदलते से लगते हैं मिजाज मेरी जुल्फो के,
तू है तो दिल चाहता है इनको भी सवारा करूं।।
ख्याल नहीं सिमटते तेरे बारे हमारे,
अब यही है के इन्हे लफ़्ज़ो से सहारा करूं।।
नहीं पता कितना है इश्क मेरा यार ये,
जितना मेरे बस में तुझसे ही सारा करूं।।
कैसा हो गर ऐसा हो, हर शाम तेरा नजारा हो,
तुझे यूं ही निहारा करू, तेरी नज़र उतारा करूं।।

-


2 DEC 2022 AT 20:19

अजब कहानी लिए फिरते हैं लोग
ना जाने क्या किया करते हैं लोग
ज़िंदगी किसी के नाम कर...
किश्तों में जिया करते हैं लोग।।

-


15 NOV 2022 AT 21:33

बरकत-ए-दिल लगी मांगते हैं
मज़हब-ए-इश्क़ में
ले लिया सब कुछ
फिर दिया भी किश्त में

-


8 NOV 2022 AT 8:14

चिंता मिटी चाहत गई
मनवा बेपरवाह
जिसको कछु ना चाहिए
वो ही शहंशाह
Happy Guru Parb

-


Fetching Gurpreet Quotes