पिता जी द्वारा 1963 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के निधन पर रचित श्रद्धांजलि.....
भारत जननी के आंचल का अरमान खो गया है।
वह 'देशरत्न' इंसानों में इंसान खो गया है।
जो शील, स्नेह, सौजन्य, बंधुता की किरनें बिखराता,
मानवता के मंदिर का वह भगवान सो गया है।
वह कर्मवीर, वह धर्मवीर, संघर्षों में अपराजेय,
हा!स्वयं मौत का आज अरे मेहमान हो गया है।
भारत ही क्या संपूर्ण विश्व की मानवता का हामी,
गौतम, गांधी की भांति आज द्युतिमान हो गया है।
नादान हैदरगढ़ी-
Justice, like love, is blind.
Studying law
is akin to
being in love
with the subject.-
उस छात्र के प्रतिभा की क्या तारीफ की जाए
जो छात्र गुरू से बेहतर कर जाये
साधारण व्यक्ति पर असाधारण व्यक्तित्व
देश के पहले राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित
डॉ राजेन्द्र प्रसाद...
-
हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है .
सबको जोड़ कर रखें ऐसा भारत का संविधान है l
# संविधान दिवस 26 November-
Triple Talaq - Against, Protest & Rally
Article 370 - Against, Protest & Rally
Fee Hike - Against, Protest & Rally
CAB Bill - Unconstitutional, Injustice
Babari Mosque - Unconstitutional, Injustice
मन मर्जी चलाओ, बीजेपी बचाओ-
'सादा जीवन-उच्च विचार' दर्शन के प्रतिमूर्ति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधिवेत्ता, स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन।
-
'सिवान' जिसकी गाथा,
शायद ही कोई कह पाता ।
स्वतंत्र भारत का प्रथम नागरिक,
पुरा हिन्दोस्तां यहीं से पाता।
'सादा जीवन, उच्च विचार' ऐसे वाक्य में,
शायद ही कोई जीवन जी पाता।
लाल किला ताजमहल तक बिकवाने वाला,
'नटवरलाल' भी यही से आता।
क्या पढ़ा है अखबारों मे,
सुर्खियों मे हाशिये के अलावा,
ब्रजकिशोर भी थे 'मजहरूल हक' के अलावा
महाभारत के एक गुरु,
'द्रोणाचार्य'तो सुना होगा।
उनका भी कुछ शेष,
यहीं इसी सिवान मे पाया जाता।
'सिवान' जिसकी गाथा,
शायद ही कोई कह पाता।-
महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद
भारत के प्रथम "राष्ट्रपति" व
🏵"भारत रत्न"🏵
स्व.डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर
🙏🙏शत्-शत् नमन🙏🙏
3 𝘋𝘦𝘤𝘦𝘮𝘣𝘦𝘳 1884 __ 28 𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺 1963-
#26january
#Republic_day
January 26th is a memorable day because the new constitution of independent India was drafted on January 26th, 1950. On this day, India emerges as a sovereign democratic democracy. Therefore, in independent India, January 26 is celebrated as Republic Day. Therefore, January 26 is celebrated as a national holiday all over India.On this day, Dr. Rajendra Prasad, the President of the Constituent Assembly, was declared the first President of India.-