Ajit Kumar Pal   (AJeet pal)
4 Followers · 5 Following

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मजूरा गेट सूरत
Joined 3 May 2021


इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मजूरा गेट सूरत
Joined 3 May 2021
17 APR 2023 AT 22:10

कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता। मेरा मानना है औरत के बिना कोई घर नहीं होता।
#women

-


10 JAN 2023 AT 19:38

चल कर तेरे रास्तों पर अपना अंजाम करना है
मुझे तो अब तेरे शहर ही क्याम करना है
बना के रखना है एक तुझ से ही वास्ता
इसी गर्ज मे दुनिया से हर तालुक नाकाम करना है
मेरे दिल में तुम हो , तुम ही हो
बस मैने तेरे दिल में मकाम करना है
अब बहुत डर लिया दुनिया से अब नहीं डरना
मुझे इश्क बेतहाशा तुझे सरेआम करना है

-


9 JAN 2023 AT 19:46

बहुत से लोगों को लगता है कि girlfriend boyfriend की चीजें बाद में करनी चाहिए पहले अपना कैरियर सेट कर लो job आ जाए अच्छे पैसे कमा लो उसके बाद सोचेंगे l
But इस चीज से मैं agree नही करता I think अगर आपने एक अच्छा सही partner चुना है तो they actually help you grow, they actually help you with all the other things 😘❣️😋

-


27 DEC 2022 AT 19:51

:-प्यार के लिये कुछ लाईन :-
एक लड़की एक लड़के से कहती है -
प्यार करने तो सब आते है wife बना सको तो बताना
दहेज देकर तो सास ससुर सभी पाती है, बिना दहेज लिये माँ -पापा दिला सको तो बताना l माना कि मेरे पापा मुझे राजकुमारियो की तरह पाले है पर तुम इज्जत से नुन रोटी खिला सको तो बताना l

-


15 DEC 2022 AT 10:10

प्रेम में कुछ लोग कायर बन जाते हैं ,कुछ लोग शायर बन जाते हैं l कायर जान देते हैं और शायर ज्ञान देते हैं l

-


26 NOV 2022 AT 8:35

मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी
हमले में मारे गए शहीदों को
शत शत नमन
🙏🙏😥😥

-


30 OCT 2022 AT 21:50

जय छटी मैया
हमारी संस्कृति भी कितनी निराली है
उगते सुर्य की तो पुजा सभी करते है पर ढलते सुर्य की पुजा करना कोई बिहार झारखंड और यूपी वाले से सीखे
सभी लोगों को छठ के महापर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏😘❣️❣️

-


21 OCT 2022 AT 19:52

कुछ तो जरूर है तेरे मेरे दरमियांन ,
यूं ही बेवजह नही -
तेरी याद पूरा दिन सताती है ll 😥😣
एक बार देखने के बाद फिर से जिसे
देखने का मन करें वह तुम हो ❣️

-


5 OCT 2022 AT 8:57

रावण से एक बात सीखी है कोई कितना भी शक्तिशाली हो जब उसका अपना ही अपने के खिलाफ हो जाए तो शक्तिशाली से शक्तिशाली व्यक्ति भी हार जाता है
🙏

-


5 OCT 2022 AT 8:54

सभी लोगों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
आज दशहरा आया है हम साल रावण को जलाते हैं पर हम कब तक रावण के पुतले को जलाएंगे कभी अपने अंदर भी तो झांको इसमें जो रावण बसा है हमें उसे जलाने की जरूरत है l
🙏🙏🙏

-


Fetching Ajit Kumar Pal Quotes