चल कर तेरे रास्तों पर अपना अंजाम करना है
मुझे तो अब तेरे शहर ही क्याम करना है
बना के रखना है एक तुझ से ही वास्ता
इसी गर्ज मे दुनिया से हर तालुक नाकाम करना है
मेरे दिल में तुम हो , तुम ही हो
बस मैने तेरे दिल में मकाम करना है
अब बहुत डर लिया दुनिया से अब नहीं डरना
मुझे इश्क बेतहाशा तुझे सरेआम करना है-
बहुत से लोगों को लगता है कि girlfriend boyfriend की चीजें बाद में करनी चाहिए पहले अपना कैरियर सेट कर लो job आ जाए अच्छे पैसे कमा लो उसके बाद सोचेंगे l
But इस चीज से मैं agree नही करता I think अगर आपने एक अच्छा सही partner चुना है तो they actually help you grow, they actually help you with all the other things 😘❣️😋-
:-प्यार के लिये कुछ लाईन :-
एक लड़की एक लड़के से कहती है -
प्यार करने तो सब आते है wife बना सको तो बताना
दहेज देकर तो सास ससुर सभी पाती है, बिना दहेज लिये माँ -पापा दिला सको तो बताना l माना कि मेरे पापा मुझे राजकुमारियो की तरह पाले है पर तुम इज्जत से नुन रोटी खिला सको तो बताना l-
प्रेम में कुछ लोग कायर बन जाते हैं ,कुछ लोग शायर बन जाते हैं l कायर जान देते हैं और शायर ज्ञान देते हैं l
-
मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी
हमले में मारे गए शहीदों को
शत शत नमन
🙏🙏😥😥-
जय छटी मैया
हमारी संस्कृति भी कितनी निराली है
उगते सुर्य की तो पुजा सभी करते है पर ढलते सुर्य की पुजा करना कोई बिहार झारखंड और यूपी वाले से सीखे
सभी लोगों को छठ के महापर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏😘❣️❣️-
कुछ तो जरूर है तेरे मेरे दरमियांन ,
यूं ही बेवजह नही -
तेरी याद पूरा दिन सताती है ll 😥😣
एक बार देखने के बाद फिर से जिसे
देखने का मन करें वह तुम हो ❣️-
रावण से एक बात सीखी है कोई कितना भी शक्तिशाली हो जब उसका अपना ही अपने के खिलाफ हो जाए तो शक्तिशाली से शक्तिशाली व्यक्ति भी हार जाता है
🙏-
सभी लोगों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
आज दशहरा आया है हम साल रावण को जलाते हैं पर हम कब तक रावण के पुतले को जलाएंगे कभी अपने अंदर भी तो झांको इसमें जो रावण बसा है हमें उसे जलाने की जरूरत है l
🙏🙏🙏-