जो धरती से अम्बर जोड़े
उसका नाम मोहब्बत है_
जो शीशे से पत्थर तोड़े
उसका नाम मोहब्बत है_
क़तरा क़तरा सागर तक
तो जाती है हर उम्र, मगर_
बहता दरिया वापस मोड़े
उसका नाम मोहब्बत है..!-
अनमोल हूं मै तुम तो मेरा दाम नहीं हो
मै जिसको याद रखूं तुम वो नाम नहीं हो
और मिल जाएंगी तुम्हे तुम्हारी गोपियां कहीं...!!
मै जिसकी राधिका हूं तुम वो मेरे श्याम नहीं हो-
आखिर कब तक समाज और परिवार के डर से बेटी अपने सपनों और अपनी इच्छाओं से भागती रहेगी l
आखिर कब तक हमेशा इज्जत के खातिर बेटी का ही बलिदान दिया जाएगा l
आखिर कब तक उसे समाज में अपनी इच्छा के अनुसार जीने नहीं दिया जाएगा l
आखिर कब तक बेटियों के सिर इस तरह काटे जाएंगे
-
"Illusion & truth"
°•.......................................•°
At edge of utmost realm of truth,
Modernism seem an illusion,
Its gelation seem to be fake,
But fiddle of rectitude will bloom soon,
And its RAfflesia will open all
blind folds to break spell,
the dynasty of deceit will step back
with falsehood finally in centenary.-
तेरी आँखों की काजल ,👁
करती हैं मुझको घायल।
तेरी माथे की बिंदिया ,❣
उड़ाती है मेरी निन्दिया।
तेरे होंठो पे लाली, 💄
तेरी चाल मतवाली,💃
तुझे देख के मैं ,🌹
हो जाता हूँ बवाली।🕴
तेरी खूबसूरत मुस्कान ,👸
इसमें ही तो बसी हैं मेरी जान।
देख तेरी हाथों का कंगन,❤
खूब झूमे मेरा तन-मन।
-
एक डॉक्टर को डॉक्टर होने में,
जितनी मेहनत, जितनी लगन, जितना जुनून चाहिए,,
उतने में सब कुछ बना जा सकता ,
लेकिन हमको तो बस सुकून चाहिए..
सुकून वहीं जो मिलता है...
बेतरतीब पड़ी किताबों को,
अलमारी में करीने से सजा कर,
घर में किसी बिगड़ी हुई चीज को खोलकर,
कोई तार जोड़ कर, कोई पेंच लगाकर,
फिर से दुरुस्त करके फिर से कामयाब बनाकर,
©drVats
खुद के लगाए हुए, खुद के पाले हुए,
किसी पेड़ के साये में सुस्ताकर..
सुकून जैसे हमने बचा दिया हो कोई,
बिखरता, ढहता हुआ घर, अपने कंधे लगाकर..
सुकून देश और मानवता पे मर मिट जाने का,
किसी की जान बचाते हुए अपनी जान गंवाने का..
©drVats
लेकिन सुकून तो है बस महसूस होता,
अब बोलकर भला इसको कितना ही बताए,
वत्स की पहली मोहब्बत तो चिकित्सा ही है सदा,
दूसरी कोई और नहीं दूसरी हैं ये कविताएं..-
तुमसे ही तो जन्मी हूँ
तुझमें ही मुझे पनाह मिले..!!
मैं जब भी इस दुनिया में आऊं,
माँ मुझे तेरा ही आँचल सदा मिले..!!
-
गुरु शिष्य परंपरा हमारी भारतीय संस्कृति का एक अहम है हिस्सा,
शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना, हमारे जीवन का अधूरा है किस्सा।
शिक्षक विद्यार्थी के चरित्र, क्षमता, भविष्य का निर्माण करता है, अच्छे शिक्षक को विद्यार्थी हमेशा जीवन भर याद करता है।
एक अच्छा शिक्षक बिना स्वार्थ के बच्चों के मानसिक, सामाजिक विकास में सहयोग देता है,
वह रचनात्मकता द्वारा बच्चों में उमंग जगा देता है ।
एक अच्छा शिक्षक वही जो बच्चों में यह भाव जगाए, की कड़ी मेहनत करो,
सफलता या असफलता से मत डरो।
प्रत्येक स्थिति का सामना डटकर करो।
प्रत्येक शिक्षक को समृद्धि का शत-शत प्रणाम है,
इन्होंने बहुत कुछ सिखाया जीवन में टेढ़े मेढ़े रास्तों पर कैसे चलना है यह बताया।
-
Hai toh Itni si (5"2),
Par Mere Jeene ka Sahara hai,
Ha Dil bhi hai Uska Chhota sa,
Par usme Mere Liye Pyar Dher Sara hai,
Aise toh Uski muskaan hi kaafi hai,
Uske Sath Puri Zindagi Gujarne k liye,
Aur Taarif Agar Mai karu Uski Khubsurati ki Toh Bas Yun Samjh lo,
Aasman se Chaandani khud Aati hai,
Uski Nazar Utaarne K liye..🌹🌃🌹-
बेशक!! इश्क़ तो आज भी
तुझसे ही बेशूमार हैं....!!
पर सच कहूँ तुझसे कही ज्यादा
अब मुझे मेरे सपनों से प्यार हैं.....!!!!-