Singh KMB Dipanshu   (Deep भरथुईगढ़ी)
3.5k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 23 May 2018


read more
Joined 23 May 2018
22 MAR AT 17:31

अब कोई खास नहीं हैं,
हा माना अब वो रौनक नहीं चेहरे पे
पर सच मानो अब दिल भर गया है ,
उदास नहीं हैं।
हा माना खोया हैं मैने तुमको,
तो क्या हुआ,
अब सबकुछ तो
किसी के भी पास नहीं हैं।
हा माना अब वो रौनक नहीं हैं चेहरे पे
पर सच मानो दिल भर गया है,
उदास नहीं है।

*कि अब कोई आए तो बताना आए खिड़कियां,
जिस आंखो को तलाश थीं उसकी अब वो अंधा हो चुका हैं।।

-


18 SEP 2024 AT 15:53

दिल के चक्कर में,
दिमाग से बगावत कर ली मैने।
खुशियां खो दिया ,
गमों कि हिफाजत करली मैंने।
ज़िंदगी बहुत अब बेजार हों गई हैं मेरी,
कि अब तुम क्यों नही आते जब जरूरत हैं,
बंद कमरे में खुद को कैद कर बैठा,
एक दिन मौत से शिकायत कर दी मैंने ।
दिल के चक्कर में ,
दिमाग से बगावत कर ली मैंने।।

-


27 JUL 2024 AT 11:57

एक सुबह की तलाश में सारी रात काटा हूं,
बड़ी तकलीफ से उसकी याद काटा हूं,
मैं चाहता था जिसके इश्क में पागल हो जाना ,
उसकी वजह से पागलों की तरह हवालात काटा हूं ।।
माँ कहती थी दूर रह ये प्यार के चक्कर से,
आज सजा मिली है मुझको,जो माँ की बात काटा हूं।

-


21 JUL 2024 AT 0:30

सिर्फ मेरे लिए मैं नही हूं,
सिर्फ मेरे लिए मैं नही हूं 
मैं सबका हो चुका हूं ।
मैं खुद में भी अब नहीं हू,
मैं खुद को खो चुका हूं।।

-


6 JUL 2024 AT 13:23

पास कोई नहीं है अब तो बस
चल रहीं जिन्दगी है अब तो बस

कि एक उम्र तक ठहराव था मुझमें भी
कि उम्र ढल रही हैं अब तो बस,

कि मिल रहे सभी नए,बड़े प्यार से,
कोई पुराना नहीं हैं अब तो बस ।

कि एक दशक तक जिसको मैंने प्यार किया हैं,
साथ वो भी नहीं हैं अब तो बस।।

कि जिंदगी की सड़कों पर चलके इतना थक गया हु,
कि हादसा कोई हो जाए अब तो बस ।।

-


5 JUL 2024 AT 22:59

कोई हैं जो यहां मुझे जानता हैं पुराना क्या,
या ये समझूं कि गुजर गया मेरा जमाना क्या!



-


20 FEB 2024 AT 8:30

गया और वापस ही नहीं लौटा कभी, वो शख्स
जो घर से निकलने पर आंसू बहाता था कभी
😔😔

-


22 JUL 2023 AT 2:53

हैं ये भी सच कि ,मुस्कुरा रहे हम,
और ये भी की आंसू छुपा रहे हम।
खुशी ये की तुझसे ,सालों बाद मिले,
दुःख ये की अब तेरा शहर छोड़ के जा रहे हम।।
😘😘🥹🥹

-


14 MAR 2023 AT 13:23

घर जाने की भी अब खुशी नहीं रही,
लगता है मेरा आशियां उजड़ने वाला हैं।
दिल दिमाग पे तो बस तू हैं मेरी जान,
कमबख्त शरीर शादी करने वाला हैं।
माता पिता के आदेश को कैसे टालूंगा मैं,
बिना तेरे भी तो मुमकिन नही कि जियूंगा मैं।
अगर आदेश माना तो मेरा आत्मा मरने वाला हैं।
मैं तो मना लूंगा अपने माता पिता को कैसे भी,
पर शादी तो तेरे घर वाले के हां से होने वाला हैं
अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरी जान,
वर्षों के मोहब्बत का अब बस जनाजा
निकलने वाला हैं।🥹❤️
_Mr देहाती



-


13 JAN 2023 AT 22:15

आसमां छोड़ मैंने तो
जमीं के तरफ नहीं देखा
तेरे बाद मैने किसी
के तरफ नहीं देखा ।
तू मिली और तेरे नाम करदी
अपनी सांसे आखिरी,
फिर मैंने पलट कर कभी
जिन्दगी के तरफ नहीं देखा ।
😘😘

-


Fetching Singh KMB Dipanshu Quotes