बहुत बेताब थे वो दोस्ती करने को हमसे...
जब हमने कर ली तो उनके शौक बदल गए...
-
वो तुम्हे सीढ़ियों- सा इस्तेमाल,
कर मंजिल तक पहुँच जाएँगे।
और तुम्हे लगेगा कि तुम,
तो दोस्ती निभा रहे थे!!-
मेरे आशिक का प्यार भी
मेरे जूती की नोक के नीचे
आ जाता हैं
जब दोस्ती का ताज
मेरे सिर पर आता है ।
😂😂😂-
प्रॉब्लम कितनी भी बड़ी हो उसे शेयर हम मजाक में ही किया करते है।
हम गर्लफ्रैंड से ज्यादा प्यार अपने दोस्तों से किया करते है।
बताते नही कभी उनको ,पर वो भी ये खूब समझते है।
अजी हम लड़के है,
दिलो की बातें जुबाँ से नही करते है।।
उनकी गालियां सुन कर अक्सर सुकून से सांस भरते है।
पीटते रहते है हम एक दुसरो को हमेशा पर,
कद्र भी हम खुद से ज्यादा दोस्तों कि किया करते है।
बताते नही कभी उनको पर वो भी ये खूब समझते है
अजी हम लड़के है
दिलों कि बातें जुबाँ से नही करते है।।
-
मेने इस रिश्ते को दोस्ती
...उसने मोहब्बत का नाम दिया
किस्मत देखिए........
मुक्कमल दोनों में से कोई भी ना हों सकी 💔-
लिखती है यह बड़े निराले quotes ✍🏻
हंसने वाला डालती है उसमें emotes😂🤣
Your Quote पर करती है rock,
यही है इनके swag😎 का शौक...
मेरी प्यारी बहना है बड़ी हंसमुख और निराली👩
Jokes🙊 की है यह दीवानी,
जिंदगी में यह आगे बढ़े,
यह दुआ है हमारी...
है ये मेरी एक खास दोस्त,
To whom which I like most...
-
न कोई हमदर्द है,न कोई महबूब है।
बस ये जिंदगी है,जिसमें मकबूल है।
कई एहसास मिले हैं आजतक यूं
पर दिल ईश्क के जुर्म से महरूम है।
-
ना जिस्म को पाने की ख़्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथों साथ-
ऐसे भला कौन छोड़ के जाता है
कुछ तुम मेरा ले गयी
कुछ अपना मुझमें छोड़ गई।।
-