सबसे बड़ा खिलाड़ी
देखो, देश बेचने निकल पड़ा है, दढ़ियल एक फ़कीर,!
हैं नियमित ग्राहक उसके, चंद गुजराती बड़े अमीर,!
रूप बदलने में है वो माहिर,सेवक श्री राम का सच्चा,!
हाँकता डींगें बड़ी-बड़ी, भाषणबाजी में अव्वल वीर,!!
बड़ी जतन से करता वो, सबसे अपने मन की बातें,!
चमचे- बेलचे उसकी करनी पर, फूले नहीं अघाते,!
जिनके घरों से उठी है अर्थी, दर्द बस वो ही जानें,!
उसके लिए तो सफलता की सीढ़ी हैं, बढ़ती लाशें,!!
मरते किसान मरते जवान,उसे प्यारी है अपनी कुर्सी,!
जुमलों का सरदार बड़ा वो, नजरें लोमड़ी - सी धूर्ति!
नारी तक का मज़ाक उड़ाये, बनाकर मुँहबोली दीदी,!
अंधभक्तों की आँखों में हरदम, रगड़ी रहती है सुरती,!!
रैलियों का बादशाह है वो, महँगे कोटों का शौकीन,!
भीड़ जुटाने में है माहिर, कर प्रोटोकॉल की तौहीन,!
अदालत,जज,चुनाव-आयोग; सबको नचाता है वो,!
है सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाकी हम सारे तमाशबीन,!!-
फिर एक नया किस्सा लाया जाएगा,
फिर मुख्य मुद्दे से भटकाया जाएगा,
विवेकशून्य कर, अवचेतन में,
फिर एक नया राष्ट्र बसाया जाएगा ।-
Ban "Cow Slaughter"!!! Group of people shouted,
"What about other animals?"
A curious writer asked,standing on the other side-
अरे हाँ हाँ भाइयों और बहनों ये NRC तो
आपके ही भलाई के लिए है सोंचो सोंचो...!🤔
( Read in Caption )-
इन सियासी खेलों में
इंसानियत तक बेच खाते है लोग
एक सरकार को गिराने के लिए
मासूम लोगों की बलि चढ़ाते है लोग।-
कौन कहता है कि
हम आज़ाद हैं
ग़ुलाम हम तब भी थे
और आज भी हैं
फ़र्क बस इतना है कि
तब गैरों ने किया था
अब हमवतनों ने किया है-
सहिष्णुता का सिला तो देख हमने अब लिया है,
घाव अपनों ने दिया है....जान हमने ये लिया है।-
जैसे बाप वैसे बेटा...
जनाब दुसरो की बेटियो और बहू पे Comment करने से पहले यह भी सोच लिया करो अपने भी घर मैं बेटी और बहू है.-
What they says
इन तस्वीरो को देख आप रो पड़ेगे
What they think
हमे आँसू से नहीं तस्वीरो से मतलब है
#Media_tricks-