Akshita आप खूबसुरत बला हो कोई😍
जिसे प्यार न हुआ आपसे,
उसने जीवन में करा जैसे खता कोई🤦
मिले ना मिले हम,
पर कोशिश भी ना करू दर पे तेरे आने का
तो जैसे खुदा रूठा हो कोई🥺
— % &-
giving direction to wrong thoughts through writing
हमारी मोहब्बत का शिला
उसने नफरत से दिया|
हमारी मुस्कुराहट का जबाब
गुस्से से बड़ी निगाहों से दिया|
तब समझ में आया जिनकी
जो हैसियत है वही दे सकते हैं|-
मेरी दुआ थी कि, उनकी हर दुआ कबूल हो
और उनकी दुआ में किसी और का नाम शामिल था|-
मेरी मंजिल थी वो
कि मेरी मंजिल थी वो,
और मैं उसकी मंजिल तक
पहुँचने का एक जरिया |-
उनकी निगाहो पर पड़ा परदा हटाउ कैसे, 🧐
अपने दिल की जज्बात उन्हें बताउ कैसे, ❤
लाख कोशिशे की मैने उनको मनाने कि,
पर उनको मनाउ कैसे, 🤔
जिंदगी उधार सी लगती है तेरे बिन,
अब एक भी पल बिताउ कैसे!!!! ☹️-
बेस्सक! ये हुनर होगा आपका,
पर हमे आपके हुनर से नहीं,
आपके मुस्कान से प्यार है|-
बिछड़ने कि उम्मीद तो थी तुमसे,
पर टूट कर बिखर जाऐगे, ये न सोचा था कभी
फौलादी जिगर है ये कहते थे सबसे,
पर रो-रो कर रातें बिताऐगे, ये न सोचा था कभी
चिढ होने लगी थी जिस चहरे से,
उसकी दिदार को तरपेगें, ये न सोचा था कभी
बिना अलविदा कहे, शहर छोड़ दिया था हमने
फिर तेरी एक लब्ज को तरसेगें,ये न सोचा था कभी-