उसके चेहरे के चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा
(इफ़्तिख़ार नसीम)-
(Put them into words as i un... read more
Courage is not always loud,
sometimes slow In a voiceSaying
"Tomorrow morning I will start again"
is also a kind of courageous work.
(UNKNOWN)
-
जो तुम.... कहो तो....
सर माथे पर सजा लेगें तुम्हें,
दुनिया की नज़रों से छुपा लेगें तुम्हें
मोड़ देगें सारे दर्द और आंसू की वजह
अपनी बाहों में भर, सीने से लगा लेगें तुम्हें
तेरी मोहब्बत में हम कुछ ऐसे बिगड़ जाएंगे
कि ख़ुद बर्बाद हुए फ़िर भी बना देंगे तुम्हें
-
What you WANT
You will not always NEED,
But what you NEED,
You will always WANT-
Both sadness and happiness are alike
We lose our ability to understand when sad
And in happiness we do not try to understand-
The true sign of INTELLIGENCE
is not knowledge but IMAGINATION
(Albert Einstein)-
मेरे हिस्से में यूं लिख दो,तेरा ग़म मेरा हो जाए
मेरे किस्से में मैं अपनी,वफ़ाई तुझको देती हूं-
Nothing in life is meant to be intimidating. Whatever it is, is for understanding.
(Madame curie)-
Make sure that everything you do and say, you understand and mean it.
-
क़तरा क़तरा हर लम्हे का,
बस तुझसे ही तो क़ाबिज़ है।
मेरी रूह का रोम-रोम तेरा,
तू ही तो मेरा हाफ़िज़ है।
कोई कैसे फना करे हमको......,
कोई कैसे फना करे हमको।
मेरे नाम में तू भी शामिल है,
तेरे नाम में मैं भी शामिल हूं।
-