दिल के अच्छे लोग अभी
भी समय हैं बदल जाइए
आप लोग वरना ये हृदय
घात के रोग बहुत तरक्की
में चल रहे हैं तो कहीं ऐसा
न हो की आप लोगों को
भी न लेले अपने चपेटे में...
♥️🖤♥️-
हम चेहरे से इतने सुंदर नहीं पर
दिल के साफ है इसलिये तो
हम बहुत कम लोगों के खास है-
❣️जिनके दिल खूबसूरत होते है
उनके चेहरे पर भी खूबसूरती दिखाई देती है❣️-
कुछ लड़के दिल के सच्चे होते है
थोड़ा बदमाश और बच्चे होते है
लेकिन मन के बहुत अच्छे होते है
परख लो यदि उन्हें उनकी दोस्ती में
तो वादों के बहुत पक्के होते है
घर वालो के लिए थोड़े निक्कमे होते है
लेकिन यकीन मानो लड़के दिल के सच्चे होते है ।।
-
दिल के सच्चे हैं हम
झूठे तो नहीं
जो हैं वही दिखाते हैं
कोई दिखावा नहीं
फिर लाख बुरा कहो हमें
कोई सिकायत नहीं
जो हैं हम, रहेंगे वही-
दोस्ती करोगे तो दिल के साफ़ हैं।
लेकिन बदमशी की तो ,
उसमे हम तुम्हारे भी बाप हैं।।-
Chehre ke maile magar dil ke saaf dekhe hain
Maine gurbat mein jeete hue nawaab dekhe hain-
जिंदगी में उनलोगो को जरूर सामिल करो जिनका दिल उसके चहेरे से ज्यादा अच्छा हो ।
-