मेहनत ही है खुशियों का खजाना,
जो भी मिले कर्म जीवन में,
उसे पूरी शिद्दत से करते जाना...
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐-
Teacher...but still a student
Want to express myself with the ink of emotio... read more
दुनिया से जुदा हर बात अब तो हमारी हो गई,
खुली आँखों में सजाये सपने अजब हालत हो गई,
तुमसे क्या मिले हम हो गये शायर,
शायरी ये जिंदगी हमारी हो गयी....-
बदलाव की उम्मीद,
जब तक केवल दूसरों से,
कई जाती रहेगी,
समस्यायें आती रहेंगी,
खुद में बदलाव,
अक्सर हमारी,
बहुत सी समस्याओं का,
समाधान कर जाता है....-
शहीद को शत-शत नमन
🙏🌺🫡😔
जिस उम्र में बच्चे,
माता-पिता की छत्रछाया में,
अपने भविष्य के,
सपने सजाते हैं,
उस उम्र में,
माटी के ये लाल,
बंदूक उठाकर निकल पड़ते हैं,
हमारे सपनों को,
सुरक्षित रखने के लिए....
-
बंटते रहो जातियों में,
ऊंच-नीच की
पढ़ते रहो पोथियां,
आते रहे हैं दरिंदे इसी तरह,
बरसाते रहें हैं
तुम्हारे सीनों पर गोलियां...-
फिर से की कायराना हरकत,
फिर से तूने दुस्साहस किया,
लील लीं जिंदगानियां मासूम,
मजहब को फिर दागदार किया,
शेर की खाल पहन भेड़िया आये,
धोखेबाजी से तूने वार किया,
देना होगा हिसाब तुझे इस कुकृत्य का,
अपने किये पर तू पछतायेगा,
इतिहास गवाह है हर मौत का,
तू रो-रोकर हिसाब चुकायेगा...-
बहुत कम लगता है,
ये धरा और मेघों का पानी,
जब कभी झांकते हैं हम,
हृदय में रुके अथाह समुनदर को....-