A A   (Anupama Attri)
731 Followers · 163 Following

read more
Joined 21 September 2018


read more
Joined 21 September 2018
14 JUL AT 13:09

बेल पत्र से ही खुश हो जाते,
ढोंग आडम्बर ना इनको भाते,
आदर्श पति आदर्श संन्यासी,
सब भक्त बराबर राजा-भिखारी,
परम योगी,नटराज, मुक्ति के दाता,
असुर-सुर सबके तुम भाग्यविधाता...

-


13 JUL AT 7:42

वो गुजरा हुआ समय,
जब स्कूल से लौटते वक्त,
जानबूझकर हम,
उन्हीं गलियों से गुजरते थे,
जिनमें नटखट साथियों के संग,
भीग सकें ,बचपन को जी सकें,
और घर आकर भोले से बन जाते,
मां दौडकर तौलिया लाती थी और,
लाती थी अदरक वाली चाय...🥰

-


6 JUL AT 18:51


कौन हंसेगा कौन फंसेगा,
किसने देखा है स्वर्ग-नरक,
सच्चे-झूठे, अनिश्चित से हैं,
लोगों के सारे तर्क-वितर्क,
जो तूने हॅसा-हॅसाया,
बस वो थे स्वर्ग का हिस्सा,
जब तू रोया बिखरा,
वो पल बने नर्क का किस्सा...

-


6 JUL AT 18:41


जो मिल रहा है,
खुशी से सजा लो उसे,
जाने किस मोड़पर,
सांसें कर जायें छल...

-


6 JUL AT 18:15

कुछ मेरे अपनों ने ही लगाये मेरे सुखों पर पहरे,
जिंदगी के संघर्षो में निखरते रहे रिश्तों के चेहरे,
अब तो पल-पल करता हूं बस खुद पर भरोसा,
दिल कहता है हो जो बस खुद का ऐकला ही चल रे..

-


4 JUL AT 18:14

दूसरों के लिए,
वैसे ही व्यवहार और उन्हीं,
शब्दों का चयन कीजिए,
जो आप खुद के लिए चाहते हैं...

-


4 JUL AT 18:00

दुआ है हम सबकी,
आप लोग अपने लक्ष्य में,
सफल होकर सकुशल लौटें,
और दुनिया को परिचित करायें,
नव ज्ञान और नये रहस्यों से....

-


30 JUN AT 19:23

खट्टी-मीठी गोलियों सा,
हर जीवन का विस्तार,
कभी धूप है कभी छांव है,
कहीं कंटक कहीं फूलों का श्रृंगार,
कभी लड़ना है लहरों से,
कभी पहुँचे उस पार,
जीवन जीया पल-पल उसने,
जो अंतिम सांस तक ना माने हार...

-


30 JUN AT 18:31

जुड़ रही नित धन-माया,
खर्च हो रही है पर काया,
कितने आये गये हैं कितने,
तू क्यों खुद पर भरमाया,

-


28 JUN AT 17:26

आखिरकार...
मौसम बदला..🥰👍

-


Fetching A A Quotes