A A   (Anupama Attri)
724 Followers · 160 Following

read more
Joined 21 September 2018


read more
Joined 21 September 2018
1 MAY AT 12:13

मेहनत ही है खुशियों का खजाना,
जो भी मिले कर्म जीवन में,
उसे पूरी शिद्दत से करते जाना...

मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐

-


1 MAY AT 12:07

दुनिया से जुदा हर बात अब तो हमारी हो गई,
खुली आँखों में सजाये सपने अजब हालत हो गई,
तुमसे क्या मिले हम हो गये शायर,
शायरी ये जिंदगी हमारी हो गयी....

-


28 APR AT 18:42

आपके कर्मों का,
सबसे उत्तम न्यायधीश,
आपकी स्वयं की,
चेतना और आत्मा है...

-


28 APR AT 18:37

बदलाव की उम्मीद,
जब तक केवल दूसरों से,
कई जाती रहेगी,
समस्यायें आती रहेंगी,
खुद में बदलाव,
अक्सर हमारी,
बहुत सी समस्याओं का,
समाधान कर जाता है....

-


27 APR AT 9:03

शहीद को शत-शत नमन
🙏🌺🫡😔

जिस उम्र में बच्चे,
माता-पिता की छत्रछाया में,
अपने भविष्य के,
सपने सजाते हैं,
उस उम्र में,
माटी के ये लाल,
बंदूक उठाकर निकल पड़ते हैं,
हमारे सपनों को,
सुरक्षित रखने के लिए....




-


26 APR AT 12:56

एक कलम ही तो है जो दर्द में भी साथ है...

-


26 APR AT 12:53

मुझे चांद कहने वाली मां,
अब तो खुद ही सितारा हो गयी....

-


25 APR AT 19:07

बंटते रहो जातियों में,
ऊंच-नीच की
पढ़ते रहो पोथियां,
आते रहे हैं दरिंदे इसी तरह,
बरसाते रहें हैं
तुम्हारे सीनों पर गोलियां...

-


25 APR AT 18:34

फिर से की कायराना हरकत,
फिर से तूने दुस्साहस किया,

लील लीं जिंदगानियां मासूम,
मजहब को फिर दागदार किया,

शेर की खाल पहन भेड़िया आये,
धोखेबाजी से तूने वार किया,

देना होगा हिसाब तुझे इस कुकृत्य का,
अपने किये पर तू पछतायेगा,

इतिहास गवाह है हर मौत का,
तू रो-रोकर हिसाब चुकायेगा...

-


24 APR AT 9:56

बहुत कम लगता है,
ये धरा और मेघों का पानी,
जब कभी झांकते हैं हम,
हृदय में रुके अथाह समुनदर को....

-


Fetching A A Quotes