Ode to my Vice Bearer
( in caption )
-
भुलाना मुश्किल है
_________
वो वक्त याद बहुत आता है ,
जब कोई अपना साथ छोड़ जाता है ।
इस दुनिया को छोड़ दूर बहुत चला जाता है ,
जहां चिट्ठी न कोई संदेश जाता है ।
चाहकर भी मन समझ नहीं पाता ,
जब कोई अपना दूर चला जाता ।
खोकर अपनों को हर खुशी अधूरी लगती है ,
बिखरी-बिखरी सी ये जिंदगी लगती है।
आंखों से दुख का सागर बहता है ,
हजारों सवाल रब से ये पूछता है ।
क्या जरूरी था ये होना ,
जो पड़े हमें अपनों को खोना ।।-
प्यार- मोहब्बत की जब मैं बात करूँ
तो लाखों आते-जाते हैं
पर तेरे जैसे मीत जीवन मेें
फिर कहाँ से मिल पाते हैं
लेकिन मुझे छोड़ के जाने में
ये कौन-सी नादानी है
तुझ पे ही शुरू तुझ पे ही खतम
ये मेरी सारी जवानी है
एक दिवस था जब मैं जीवन में
खड़ा निस्तब्ध असहाय अकेला था
पर देखा जब मैंने आँख उठाकर
तू ही बस एक खड़ा सामने मेरे था
जब इस दुनिया की बात करूँ
तो सभी लोभी मिथ्या अभिमानी हैं
तेरे बिना न इस जीवन में
न मेरी कोई कहानी है (2) 😔-
# Dedicated to First Site Love ❤
With a Chasmish 🤓
इन आँखों की ख़ामोशी में,
कुछ शोर मचाती बातें हैं।
देखा जो तुमको पहली दफा,
क्या दिन है और क्या रातें हैं।
समय की डोर थामे हाथों में,
हम साथ में उड़ना चाहते हैं।
जीवन के इस अँधियारे में,
हम साथ सवरना चाहते हैं।
चाहे जैसी भी हो जिंदगी,
हम साथ बिखरना चाहते हैं।
चश्में के पीछे इन आँखों में,
छुपा मेरा नया सवेरा है।
पर सोचता हूँ मैं तेरे जीवन में,
आखिर,कौन-सा स्थान मेरा है ?
-
Dear choti
वैसे तो सबकी लाडली है तु
पर मेरी तो जान है तु
तुमसे घर में खुशियां सारी
तुमसे घर में रों_न_के सारी
डांटती तो ऐसे जैसे दादी अम्मा हो मेरी
पर यही बात तो प्यारी
लगती सबको तेरी
वैसे तो थोड़ी पागल सी है तु
पर जैसी भी है
मेरी drama queen है तु-
बहोत खूबसूरत होता है वो रिश्ता
जो दो बेहनो के बिच होता है
लड़ना जगड़ना रूठना मनाना
बस यही एक काम होता है
बड़ी अगर संस्कारो की मूर्ति हे
तो छोटी drama queen होती है
बस गुज़ारिश है खुदा से की
इस रिश्ते को अटूट रखे-
कठिनाई,नाकामी, तकलीफे हर इंसान की ज़िंदगी मे आती है और शायद यही चीज़े उस इंसान को कई सारे सबक सिखा जाती है luck या तक़दीर को ब्लेम नही करना चाहिए ये रुका हुआ वक़्त फिर चलेगा luck की वजह से नई Talent और Confidence की वजह से
अपने आप पर भरोसा रखो
और अपने मंज़िल को हासिल करो-
बहुत ही साफ दिल है उसका
अपना हर राज़ खोल देता है
चाहे कितना भी कड़वा हो मगर
वो मुझसे हर सच बोल देता है
💞-
कैसे चुकाऊंगा कर्ज तेरे एहसानों
का इतनी तो मेरी औकात भी नहीं है
मां"-