QUOTES ON #DAARU

#daaru quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 20:00

दारू के लिए लोग मरने को तैयार हैं
जो‌ ना मिले दंगे करने को तैयार हैं।

-


7 OCT 2020 AT 20:12

नही चाहिए अब मरहम किसी के,
मैं अपने ज़ख्म खुद धो लेता हूँ..
और एक नयाब सा हुनर सीखा है,
मैं हंसी की धुन में रो लेता हूँ..

-


30 APR 2020 AT 19:40

शराब और दिल का कोई संबंध नहीं होता,
शराब से लीवर खराब होता है,
दिल नहीं
और न ही दिल से यादें जाती हैं।

-


3 MAY 2021 AT 14:03

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है…
और बंद ठेके में भी दारू उन्हीं को मिलती है,
जिनकी ठेके में पहचान होती है! ? ?

-


10 SEP 2019 AT 16:48

Log Kahte Hain,
Sarab Ka Nasha Bekaar Hain,
Ye Liver Khrab Kar Deti Hain...

Lakin Yaaron, Jara Khud Hi Socho...
Ishq Ka Nasha To, Sarab Se Bhi Kharab Hain.
Yeto Zindagi Barwad Kar Deti Hain...

-


8 OCT 2021 AT 18:09

घूंट घूंट पी रहा था शौक से शराब
अब शराब मुझे ही घूंट घूंट पी रही है

-


11 OCT 2020 AT 16:14

💚तू सादगी की कोई मिशाल, मैं तेरी सादगी का कायल हूं...😌
🤞🏻यूं मरीज-ए-इश्क़ है हुआ मुझे, तेरे नैन-वांण से घायल हूं...🙈

-


27 MAR 2021 AT 19:33

जिंदगी से परेशान हो कर,
हमने परेशानी मैं जीना सीख लिया.

हर मोड़ पै ठोकर खा कर,
हमने बिना मरहम के चोट सहना सीख लिया.

सच्चाई की आड़ मैं हमने भी,
झूठी लहरों मैं बहना सीख लिया.

और गमों की बरसात कुछ इस क़दर बरसी की,
थोड़ी गर्मी के लिए हमने पीना सीख लिया..

-


5 NOV 2020 AT 13:27

कल मैंने भी व्रत रखा था,
अपनी कलम के लिए.
पर कम्बख्त ने पानी नहीं पिलाया
खैर छोड़ो हमने दारु से काम चला लिया
अब स्याही तो पी नहीं सकते ना 🤣🤣

-


17 DEC 2017 AT 23:06

अपनी कायरता को ग़म
और दारू को दोस्त बताते हैं
अपनी कमजोरियों को...
औरत को पीटकर छुपाते हैं।।

-