तेरी चाहत में मैने, अपनी इज्ज़त गंवाई है!
और तुम अपनी अकड़ में, मुझे गवां रही हो!-
Wo Log Mujhe Peahchante Hai.
Karte Hai Humbhi Mohabbat Unse,
Jinhe... read more
कुछ लोग, प्यार नहीं खिलवाड़ करते है!
इश्क के नाम का, व्यापार करते है!
❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀-
किसीको हम अपना क्यों कहें,
जो मेरा होगा वो मेरे पास होगा!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
ये सिर्फ एक धागा नहीं,
एक अटूट बिस्वास है!
जिसके हाथ में बंधा जाए,
उसके प्यार का!
❤️🥀❤️🥀❤️🥀-
जिन्हें अपना किया हुआ सब सही लगता है,
उन्हें अक्सर तनहा ही रहना पड़ता है!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
किसीको अपना बनाना आसान है,
उसे अपना बनाए रखना बहुत मुश्किल!
❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀-
मुश्किल परिस्थिति ही,
लोगों को कामयाब बनाती है!
अच्छे बुरे लोगों का,
पहचान करना सिखाती है!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
सबने अपने तरीके से मुझे जाना है,
जिसको जितना जरूरत था,
बस उतनाही पहचाना है!-
तुम्हें मालिक बनाया था इस दिल का,
तुमने खुद को किराएदार समझ लिया!
जब मन हुआ आए,
जब मन हुआ चल दिया!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
आया हूं बड़ी दूर से, में दर पे तेरे!
भर दे झोली खाली, जीभर के मेरे!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀-