आया हूं बड़ी दूर से, में दर पे तेरे!
भर दे झोली खाली, जीभर के मेरे!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀-
Wo Log Mujhe Peahchante Hai.
Karte Hai Humbhi Mohabbat Unse,
Jinhe... read more
कैसे यकीन करूं कि तुम मेरे हो,
मेरे मोन का, एहसास तो कराओ!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
होता नहीं यकीन,
मैने भी प्यार किया है!
किसी ओर के लिए मैने,
खुद को बेकरार किया है!
❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
ऐसा लगता है जैसे,
हर दिन में गुजारता हूं!
कुछ पल अपनों के साथ में,
कुछ पल अपनों की याद में!
❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀-
अब वो बात नहीं,
बगावत करते है!
मोहब्बत के नाम पे,
सिर्फ शिकायत करते है!
💔😥💔😥💔😥-
🥀वक़्त तो लगता है,❤️
💞एक रिश्ते बनाने में!😊
❤️वक़्त तो लगता है,🥀
💖बिस्वास और एहसास का घर बनाने में!🏡
🥀वक़्त तो लगता है,❤️
😥बिगड़े हालात को सुलझाने में!🤗
♥️वक़्त तो लगता है,🥀
🥀अपनों को अपने पन का एहसास दिलाने में!♥️
🥀वक़्त तो लगता है,❤️
❤️रिश्ते को परिवार बनाने में! 👨👨👦👦
🥀❤️🥀❤️🥀❤️🥀❤️-
कुछ लोग आप से प्यार नहीं,
आप के साथ खिलवाड़ करते है!
आप के करीब आके,
आप ही पे वार करते है!
💔😥💔😥💔😥💔-
साम ढलने लगी है,
होने लगी अब रातें!
में भी अब घर पहुंच गया,
अब कल होंगी दिल की बातें!
🥀❤️🥀❤️🥀❤️-