लफ्जों में खता रख, गले का हार नहीं हूं.
जीत की तलब हूं, किसी का यार नहीं हूं
उम्दा गजब शायरी ये हुनर कहां किसी का.
ये लफ्ज सब रहमत के, मैं कोई सार नहीं हूं.
जमीर से ईमां तक बहुत सौदे किये तुमने
सौदा मैं भी हो जाऊं गर कोई बाजार नहीं हूं.
फूल लेके मिलने जुलने मत आया कर दोस्त .
ज़िन्दा हूं अभी बशर मरा कोई मजार नहीं हूं.
शादी इश्क की गम मोहब्बत का नाच उठा .
शौक से नाचता हूं पर कोई नाचार नहीं हूं.
-
Don't Feel Bad If Someone
Rejects You , People Usually
Reject Expensive Things Because
They Can't Afford Them...!!-
खुद सूखी डाली में बैठ
शोहरत की शान वो शिखा जाती है,
होंठ पर खामोशी लेकर भी
आजादी से बाते वो कर जाती है!
खुद पिंजरे में बंद हो ,
मगर उड़ना हमे सीखा जाती हैं!
हौसले को अपने बुलंद रख
ऊंचाई को छू जाती है!!
आसमानों के बुलंदियों को
जमीं से मिला जाती हैं!-
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
जिन सपनों को
हमने रखा था
सजा के....
देखो वो ,
परिंदा बनके
उड़ चला__
सारे अरमान
मिट चुके ....अब,
बस कुछ निशान
जमीन पे रह गया!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~-
Through the life of aspiration,
Through the time of determination,
Through all the wrongs & all the rights,
Its the time to make our future bright.
These are the lines that if we obey they'll become our lifelines today.
But one need some medium to proceed, just like that you inspired & revealed the real me.
You're the one who changed my life,
No-one could do throughout the time.
You're the one who inspired me,
You're the one who admired me.
You've done a lot to me that I can't even express my gratitude to you.
Thats why I want you to be happy even if the situation is bad for you.
-
✿शिवानी✿
ॐ नमः शिवायः ॐ
शिव विषय है शिव शब्द है
शिव गहरी है, शिव उथल है
शिव जगत है शिव जग-दंबा है
शिव ओमकां शिव साकार है
शिव भगवन्त है शिवहरि झंकार है
शिव अंनत है, शिव ॐ अनादि है
शिव भूचाल है, शिव ख़ामोशी है
शिव साकार है, शिव निराकार है
शिव रचियता है, शिव विनाशक है
शिव प्रेम है,शिव भक्ति है,शिव शक्ति है, शिव अंनत है,शिव परमाणु है,शिव ब्रम्हांड है ✨️
शिव सत्य है,शिव सुन्दर है, शिव जल है, शिव अनल है, शिव थल हैशिव अचळ है ✨️
शिव सृष्टि उपासक है, शिव आत्मशोषक है, शिव हर खंड है, शिव अखंड है✨️
शिव प्राण है, शिव हर आन है
शिव जान है शिव जहान है
शिव कण परमाणु है
शिव भोले है,शिव गौरी है
शिव ही शम्भू है, शिव हर भू है
शिव मुझमें है, मैं शिव में समाहित हूँ, सर्वत्र शिव है
शिव एक पहेली है,शिव आशमी है, शिव अपरिमित है
🔱हर हर महादेव 🔱
-
Long distance relationship
never works well .
Friend said .
It always works well ,with a pinch of
"Trust and Patience ".
A soldier's wife replied.
-