जो ना मिला इसके गम में,
जो मिला है उसको ठुकरा रहे हो।
आज को ख्यालों में उड़ा,
बीते कल को आज में जीकर,
हर रोज़ मर रहे हो,
ज़िंदगी के चुनौतियों से हार कर,
तुम सपना देखना छोड़ रहे हो,
मंज़िल के फिक्र छोर कर,
तुम राह भटक रहे हो...
-
🔹All shades of dramatic🌈
🔹God💫 goals✨ growi... read more
खुश रहने के बहुत तरीके हैं,
पर इंसान उदास रहने के
बाहाने ढूंढ लेता है !
-
मुस्कुराते शख्स के गम का
और खामोश शख्स के संघर्ष का,
अंदाजा लगाना बोहोत मुुश्किल है
-
भरोसा भी बड़ी अजीब चीज है।
खुद पर करो तो यह आपकी
सबसे बड़ी ताकत है और
दूसरों पर करो, तो यही आपकी
सबसे बड़ी कमजोरी भी है!
-
Education📖 is the key to change,It is an important tool that allows a person to understand his or her rights and responsibilities to his or her family, society, and nation🙌
-
अगर आज को बिखेर दोगे
तो आनेवाले कल को कैसे सबारोगे
अगर अंधेरों से मु फेर लोगे
तो उजालोको केसे जान पाओगे!
-
zindagi ko samjhna hai to piche dekho
or jina hai to agee dekho!!
~Drisha-
ज़िन्दगी की
उलझनों ने शरारतें
कम कर दी !
और लोग
समझते हैं
हम बड़े हो गए !
-
रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!
-
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !
-