मेरी_अधूरी_प्रेम_कहानी..
-------------------------------
स्टोरी अनुशीर्षक में पढ़े...-
हादसोँ के गवाह हम भी हैँ,
अपने दिल से तबाह हम भी हैँ,
जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली,
ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ..!-
मुझे छोड़कर वो खुश हैं
तो शिकायत कैसी?
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं
तो दोस्ती कैसी?-
तृप्त हृदय को, सरल स्नेह से
जो सहला दे, मित्र वहीं हैं।
रुखे मन को, सराबोर कर
जो नहला दे, मित्र वहीं है।
प्रिय वियोग, संतप्त चित्त को
जो बहला दे, मित्र वहीं है।
अश्रु बूंद की, एक झलक से
जो दहला दे, मित्र वहीं है।-
यह कैसा सितम मुझ पर ढाने लगी हो
बीवी किसी और की हो
और मेरे सपने में आने लगी हो😂!!-
Guys Ye larki cheater h or isne mere saare quotes ko copy kiya h Guys iss account ko report karo
Pllz🙏🙏🙏Aap sabhi iss accouct ko report karo🙏🙏-
कहते हैं दुनिया में एक ही सूरत के 7 लोग होते हैं
कहना ये था कि तेरी सूरत के बाकी 6 पर भी लाहनत.. 🤭
#copypaste-