बजने लगे है ढोल,नगाड़े
गुंज उठे है चारों ओर जयकारे
सजालो थाल,जला लो दीप
आ गए है गणपति हमारे ।।
-
Pllz mujhe instagram pe follow kare😊
Insta id payalda... read more
जो अंधेरे में प्रकाश फैलाए
भटके को राह दिखाए,
जो अपना ज्ञान सभी में बाँटे
और जो विधार्थी को किताबी
ज्ञान के साथ- साथ जीवन जीने
और जीवन में आने वाली चुनोतियों,
का सामना करने के लिए प्रेरित करे।
-
माता भी गुरु है,पिता भी गुरु है
विधालय के अध्यापक भी गुरु है
हमने जिससे भी कुछ सिखा है,
हमारे लिए हर वो शक्स गुरु है...!!
-
हे कान्हा तेरे रंग में इस कदर रंग जाऊं,
की मैं जहाँ भी जाऊं वहाँ सिर्फ तुझे ही पाऊं...!
जय श्री राधेकृष्णा....🙏🙏-
नटखट कान्हा आये द्वार
सभी को देने अपना प्यार
लेकर आये खुशियाँ अपार
चारों ओर माखन की बहार
देखो आये सबके पालनहार
खुशियों का है आज त्योहार
कृष्ण की भक्ति में समाया
है आज पूरा संसार..!🙏🙏
-
कितना भोला कितना प्यारा
बृज का है ये नंदलाला
माखन इसको खूब है भाता
मुरली बजाकर सभी का मन बहलाता
गोपियों संग है रास रचाता
सारे जग को चलाने वाला
मेरा कान्हा बंसी वाला...🙏🙏
-
कान्हा संग ऐसी प्रीत लगी है
दिल में तो तुम थे ही पर अब,
आँखों में भी तुम्हारी तस्वीर बसी है....!
जय श्री राधेकृष्णा....🙏🙏-
जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती है,
यकीन मानिए वो हमेशा निभाई जाती है..!❣️-
जान दे दी पिता ने बेटी के रूप में
और पड़ोसी पूछ रहे है कि बहू,
दहेज में क्या लाई......?-