कभी छुप-छुप कर रोता है,
कभी दिल खोलकर रोता है..!
ये कुत्ता भी हमारी गली का
मोहब्बत का मरीज है..!!
❤️😅-
साथ बस यहीं तक....
अगर मुझे पढ़कर भी आपका दिल
धक–धक नहीं करता तो ...
हार्ट की प्रॉब्लम है आपको 🙂-
जिनसे मेहमान के दिए पैसे भी मम्मी छीन लेती थी
अब वो भी कहते है...
"जानू मुझसे तुम्हे कोई नहीं छीन सकता"
😅😂-
उसकी नाज़ुक मिजाज़ी का आलम
यह है कि.....
वह सांस लेती है, तो थक जाती है...!!
😅♥️-
इस बात पे बिगड़ बैठी हैं साहिब-ए-हुस्न,
इक फूल क्या चूम लिया उनकी नज़र के
सामने...♥️-
मेरी मानो तो वो झुमके उतार दो !
हीरे कभी सोने के मोहताज नहीं होते ..!!
♥️-
पढ़ाई के झंझट भी पाले और मोहब्बत भी कर ली
मैंने दो-दो ज़ुल्म किए हैं अपनी एक जवानी पर !!
❤👻-
तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं
जज्बात लिखूं या हालात लिखूं
तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं
या तुझको अपनी बुनियाद लिखूं
तुझे देखूं फिर तेरी याद लिखूं
तारीफ लिखूं या फरियाद लिखूं
साथ तेरे खुद को आबाद लिखूं
या तन्हाई के चलते बर्बाद लिखूं
तुझे दिन या खुद को रात लिखूं
बता आज तू ही क्या बात लिखूं !!-
मिलने की तरह वह मुझसे पल भर नहीं मिलता
दिल उससे मिलता है जिससे मुकद्दर नहीं मिलता !!
❤
-
औरतें इश्क़ में माओं की तरह होती हैं !
आदमी इश्क़ में बच्चों की तरह होता है !!
❤-