पढ़ाई के झंझट भी पाले और मोहब्बत भी कर ली
मैंने दो-दो ज़ुल्म किए हैं अपनी एक जवानी पर !!
❤👻-
तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं
जज्बात लिखूं या हालात लिखूं
तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं
या तुझको अपनी बुनियाद लिखूं
तुझे देखूं फिर तेरी याद लिखूं
तारीफ लिखूं या फरियाद लिखूं
साथ तेरे खुद को आबाद लिखूं
या तन्हाई के चलते बर्बाद लिखूं
तुझे दिन या खुद को रात लिखूं
बता आज तू ही क्या बात लिखूं !!-
मिलने की तरह वह मुझसे पल भर नहीं मिलता
दिल उससे मिलता है जिससे मुकद्दर नहीं मिलता !!
❤
-
औरतें इश्क़ में माओं की तरह होती हैं !
आदमी इश्क़ में बच्चों की तरह होता है !!
❤-
इश्क़ घुला और ज़ात ख़तम
चाँद खिला और रात ख़तम !!
❤
नए दौर की प्रेम कथा
जिस्म मिला जज़्बात ख़तम !!
❤
रिश्ता विश्ता तुम जानों
तुम मेरे हो बात ख़तम !!-
जब मेरे पोस्ट पर कोई कमेंट
नहीं मिलता तो ऐसा लगता है...
जैसे मैं गंजों के शहर में कंघी बेचने
निकल पडा़ हूँ..!!
😢😜😂-
गरमी की छुट्टी में मेरा प्लान फिक्स रहता है 💯
पिछली बार अमेरिका नही गया था 🙂
इस बार ऑस्ट्रेलिया नही जाऊंगा 😂-
आज मेरी शादी की पहली सालगिरह है
😍😍
पिछले साल आज ही के दिन मुझे शादी का सपना आया था 😜😂🤣
-
आज सुबह उठ कर शीशा देखा तो एक ही बात जेहन में आई 😍
जग घुमया...म्हारे जैसा ना कोई 🙈😜😂🙈-