Strãñgêr 🎭  
3.7k Followers · 126 Following

काशी–वासी 📍
साथ बस यहीं तक....
Joined 4 September 2019


काशी–वासी 📍
साथ बस यहीं तक....
Joined 4 September 2019
20 HOURS AGO

कभी छुप-छुप कर रोता है,
कभी दिल खोलकर रोता है..!

ये कुत्ता भी हमारी गली का
मोहब्बत का मरीज है..!!
❤️😅

-


3 AUG AT 14:39

अगर मुझे पढ़कर भी आपका दिल
धक–धक नहीं करता तो ...

हार्ट की प्रॉब्लम है आपको 🙂

-


2 AUG AT 14:24

जिनसे मेहमान के दिए पैसे भी मम्मी छीन लेती थी
अब वो भी कहते है...
"जानू मुझसे तुम्हे कोई नहीं छीन सकता"
😅😂

-


30 JUL AT 12:23

उसकी नाज़ुक मिजाज़ी का आलम
यह है कि.....
वह सांस लेती है, तो थक जाती है...!!
😅♥️

-


25 JUL AT 19:28

इस बात पे बिगड़ बैठी हैं साहिब-ए-हुस्न,
इक फूल क्या चूम लिया उनकी नज़र के
सामने...♥️

-


21 JUL AT 16:15

मेरी मानो तो वो झुमके उतार दो !

हीरे कभी सोने के मोहताज नहीं होते ..!!

♥️

-


8 NOV 2024 AT 15:18

पढ़ाई के झंझट भी पाले और मोहब्बत भी कर ली
मैंने दो-दो ज़ुल्म किए हैं अपनी एक जवानी पर !!
❤👻

-


8 SEP 2024 AT 16:01

तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं
जज्बात लिखूं या हालात लिखूं

तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं
या तुझको अपनी बुनियाद लिखूं

तुझे देखूं फिर तेरी याद लिखूं
तारीफ लिखूं या फरियाद लिखूं

साथ तेरे खुद को आबाद लिखूं
या तन्हाई के चलते बर्बाद लिखूं

तुझे दिन या खुद को रात लिखूं
बता आज तू ही क्या बात लिखूं !!

-


18 JUL 2024 AT 14:21

मिलने की तरह वह मुझसे पल भर नहीं मिलता
दिल उससे मिलता है जिससे मुकद्दर नहीं मिलता !!


-


30 JUN 2024 AT 15:27

औरतें इश्क़ में माओं की तरह होती हैं !
आदमी इश्क़ में बच्चों की तरह होता है !!

-


Fetching Strãñgêr 🎭 Quotes