अपने कहने वाले ख़ुद के ही अपने हो सकते हैं,
आप के कभी नहीं हो सकते।-
Facebook:-Vikas singh saraswati
#Mechanical Engineer
अपने कहने वाले ख़ुद के ही अपने हो सकते हैं,
आप के कभी नहीं हो सकते।-
दो हिस्सों मे बंट गये,
मेरे तमाम अरमान।
कुछ तुझे पाने निकले,
कुछ मुझे समझाने निकले।।-
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
लहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ देते हैं।-
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।-
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।-
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।-