Raag   (Dreama singh)
3.7k Followers · 635 Following

read more
Joined 18 August 2019


read more
Joined 18 August 2019
20 OCT AT 9:12

Happy Diwali to all my nears and dears
" Raag "

-


18 OCT AT 23:27

भरते हैं पहले तेरा अक्स लफ़्ज़ों में
फिर लग जाते हैं कस के तेरे सीने से...
" Raag "

-


17 OCT AT 22:40

हम दोनों की मोहब्बत में फ़र्क बस इतना सा..

मैं उस जैसा सोचती
वो पूरा मुझ जैसा हो जाता...
" Raag "

-


16 OCT AT 19:43

वो चलते हुए जब तुमने
मेरे हाथ को अपने हाथों में थामा...
अपनी उँगलियों में
मेरी उँगलियों को कस के जकड़ लिया...
तो मानो जैसे कुछ पल के लिए
वक़्त वहीं ठहर गया हो...
वो तुम्हारे हाथों की गर्माहट
सुकून थी मेरे लिए...
सच में कुछ स्पर्श
कभी नहीं भूलते...
" Raag "

-


15 OCT AT 23:16

आज फिर दिल उदास है बहुत...
तू छेड़ कोई धुन ऐसी कि
मेरे ज़ख्म भी गुनगुना उठें...
" Raag "

-


15 OCT AT 22:11

सीख कर हमी से मोहब्बतें
सुना है वो लुटाते हैं गैरों पर बहुत...
" Raag "

-


14 OCT AT 9:40

ऐतराज़ तेरी मशरूफियत से तो है ही नहीं
मगर तुझे नज़रअंदाजी के बहाने और भी आते हैं
ख़ैर ! हम तो मजबूर हैं अपने ही दिल के हाथों
वरना बताते कि जीने के तरीके हमें भी आते हैं...
" Raag "

-


13 OCT AT 16:43

हर ख्वाहिश तेरी सर आँखों पे
बस ख्वाब पलने दे मेरे ही आँखों में...
" Raag "

-


11 OCT AT 22:41

अफ़सोस नहीं कि रोये हैं तेरे गले लिपट कर
पैमाने छलक ही जाते हैं भरे हुए आख़िर...
" Raag "

-


9 OCT AT 21:31

हाथ उठते हैं दुआ में और होंठ मुस्कुरा देते हैं
तुम वो ख्वाहिश जो दिल में छुपी रहती है...
" Raag "

-


Fetching Raag Quotes