इश्क़ उबासियाँ ले रहा है
रिश्ता खंडहर हो रहा है...
" Raag "-
Post graduate in punjabi...
a fashion designer.. a professional hair d... read more
I feel very relaxed
when you ask me
how was your day today...
It feels like
the whole world has shrunk
into the corners of your eyes...
I should forget anything
remember only
the balm of your words...
" Raag "
-
जो दिल में आता है वही उतार देते हैं पन्नों पर
हमसे नहीं होती यूँ लफ़्ज़ों की दग़ाबाजियां...
" Raag "-
तुम्हें दिल में बसा के, बना के ख़ुदा रखते हैं
मिज़ाज हम भी जरा सबसे जुदा रखते हैं...
" Raag "-
तुम्हारा एक-एक शब्द मेरे लिए
किसी इबादत से कम नहीं
तुम हो तो हूँ मैं भी
बिना तेरे तो जानाँ हम भी हम नहीं...
" Raag "-
कृपया ध्यान दीजिए...
जो लोग कमेंट बॉक्स के रास्ते से होते हुए
Inbox में आते हैं उन्हें बता दूँ कि मेरे पास कोई verified badge नहीं है... इसलिए उनको कोई रिप्लाई नहीं मिलेगा.. तो अपना कीमती समय बर्बाद ना करें... धन्यवाद 🙏-
शायर मनु जी कहते हैं...
एक तीखी सी नज़र
भरे शहर
लड़ने का बहाना ढूंढ़ती है...
और हम कहते हैं....
नज़र नज़र की बात है
यूँ तो सब बकवास है
आप जैसे दोस्त है
तभी तो हम लड़ने को त्यार हैं 😜
" Raag "-
बरसों बाद अचानक से देखना किसी को !
जैसे... उधड़ते हों फंदे
किसी अधबुने स्वेटर के...
" Raag "-
जिक्र आता है जिसका मेरे हर अफ़साने में
एक उम्र ग़ुज़री है उसको चाहने में
वो जो हो गया बेख़बर दूर हो के
कोई बताओ उसको वो अब भी है दिल दीवाने में
मेरी हर रात का चाँद है वो सितमग़र
गुजरता है दिन जिसका मुझको आजमाने में
वो रह जाता है बाकी मुझमें दूर हो कर भी
मैं ख़ुद की भी नहीं रहती फिर उसको चाहने में
" Raag "-