QUOTES ON #CHUPKE

#chupke quotes

Trending | Latest
9 APR 2020 AT 21:14

मेरी ही नादानियों से मुझसे रूठी है वो,
जो ग़ुस्सा दिखा रही कितनी झूठी है वो,
मुझे दिखती भी रहे, ऐसे छुप के बैठी है वो!
वो चाहे की थोड़ा माफ़ी माँगू, थोड़ा पुचकारूँ उसे,
वो छोटी बच्ची बन जाए और मैं थोड़ा दुलारू उसे!

-



न जाने क्या मासूमीयात हैं
तेरे चहरे मैं तेरे सामने आने
से ज्यादा तो तुजे चुपके
से देखना अच्छा लगता हैं..!!❤

-


18 MAY 2020 AT 12:11

Yu chupke se tutne ki,
baat hi alag hai sahab,
ye dikhawe ke shor jo humain nhi pasand...!

-


15 JAN 2020 AT 18:18

चुपके चुपके से जागता है हर कोई
सच से छिपकर भागता है हर कोई।

गुनाह जिस के भी पीछे दौड़ते हैं
हैरत से उसको ताकता है हर कोई।

ज़हर इस कदर भर गया है यहाँ
धीरे धीरे उसे फाँकता है हर कोई।

गलत किया है तो मान ले उसको
पर्दा उसपे क्यों ढाँकता है हर कोई।

उसूलों पर चलना हुआ है मुश्किल
लक्ष्मण रेखा लांघता है हर कोई।

-


2 JUL 2019 AT 16:13

Lagta Hai Tujhe Mujhse Ho Gaya
Hai Pyar Kyon Sach Kaha Na Yaar.

-


27 JUL 2017 AT 20:18

धीरे धीरे इक फूल जैसी , खिलने लगी है वो ,
जबसे मुझसे चुपके चुपके मिलने लगी है वो ।

-


14 JUL 2019 AT 21:57

किसी शब्दों से नहीं
एहसास से बयां होती है
जो नैनों से होकर
सीधे दिल तक जाती है
अनकही बातों को भी
अनजाने में कह जाती है
चुपके से नैनों में आती है
और सब बोल जाती है....


दिलों के रास्ते नैना ही खोले.....
जो दिल ना बोले वो नैना बोले....

-


27 MAY 2020 AT 8:37

तुम्हारी रजामंदी🙈 से हम भी मोहब्बत 💏की शुरुआत कर लेते 😉

ख्यालों में भी हम तुम्हारा 👫ख्याल कर लेते 😍

तुमसे रोज मोहब्बत💏 का हम भी इजहार कर लेते 😚

चुपके से ही सही 🙈तुमसे मोहब्बत 💏वाली बात कर लेते 😘

इश्क में हम 👦भी तुमसे छोटी छोटी 👫मुलाकात कर लेते😉😍

-


24 JUN 2020 AT 23:16

suna hai,
cheharai bayaan krte hai..
fitrat logo ke,
..
jara padh sako hume to,
hume bhi batana....

-


13 MAR 2021 AT 14:27

एक वो जो अनजान हैं
हमारी हर एक बात से ओर,,
एक हम हैं जो उसकी
हर बात की खबर रखते हैं..

-