QUOTES ON #CHUPAYE

#chupaye quotes

Trending | Latest

ना जाने क्यों वो मुझसे मुस्कुरा के मिलती हैं
अंदर के सारे गम छुपा के मिलती हैं
जानती हैं आँखें सच बोलती हैं
शायद इसीलिए वो आँखें झुका के मिलती हैं

-


3 NOV 2022 AT 9:53

धूप ढलने तक ख़ुद को सुलाये रखा,
आंच महसूस होने तक दिया जलाये रखा

और सब तो बेबाक गुलाबों को तोड़ने में मगरूर थे
इक मैं था अपने बिस्तर को बबूलों से सजाये रखा..

थी इन्तहां उस इंतज़ार की पहरेदारी बिल्कुल
जाम पिला - पिला कर ख़ुद को जगाये रखा..

आरिज़ की लाली मिटा दी, सुर्ख होठ सूखा दिए
उस तन्हाई में वास्तविक मैं से ख़ुद को मिलाये रखा..

है हर रोज़ दिखती हमें चिता की सच्चाई, उसकी आग में
ज़मी पर पैर, ताउम्र ख़ुद को राख में मिलाए रखा..

और जान पर आई तो हमें गिरा दिया बेदिमाग उसने 'नेहा'
इक मैं था कि एक तिनके के सहारे ख़ुद को बचाये रखा..

-



यादों की पिछले गली से हर रोज़ एक याद निकलता हूं।
नींदों के सपनों से छुपा जिसे हर वक़्त समेटे रखता हूं।।
अधूरे उसी पन्नों पे आज भी वो नाम संजोए रहता हूं।
के यादों के पिछले कमरे में अब भी उसे छुपाए बैठा हूं।।

-


25 MAY 2020 AT 2:32

युह पलके झुकाए बैठे हो लगता है कोई राज़ छिपाए बैठें हो,
होठों की यह प्यारी हसी हाथों से जो छिपाए बैठें हो।

-


11 JUN 2018 AT 21:48

आजकल बड़े खुश से रहने लगे हैं हम
ना जाने कैसी ये बेवफाई है
हाल-ए-दिल से पूछो इसके पीछे
क्या राज छुपाए है✍️✍️

-


12 JUL 2020 AT 16:57

देखो तो क्या नसीब पाया है,
हमने अपना हर अज़ीज़ गंवाया है,

न पूछो कि ये दुःख कैसे छिपाया है,
बड़ी मुश्किल ये दिल इतना ही लिख पाया है।

-


21 JUN 2020 AT 7:39


ना ही आंसू बहाएं ,
ना ही हम हम मुस्कुराएं ,
बस चुप चाप हमने उनसे अपने दर्द छुपाएं....

-


26 DEC 2021 AT 20:07

दिल में छुपाये रखते है तूम्हे कि कोई चुरा ना ले जाये हमसे,
आँखोंसे बयान करते है बातें कि कोई गलती ना हो जाये लफ्जोंसे...

-


16 JAN 2022 AT 21:23

मुशकुराये😊 है हमेशा छुपाये हैं गम😔,
तुम्हें वक्त बताएगा कोन है हम.!

-


23 NOV 2019 AT 16:43

इत्तेफाक कुछ ऐसा था...
वो शख्स मेरे करीब बैठा था...

नजरे चुराने की कोशिश थी...
शायद कुछ छुपाये बैठा था....

टटोला मैं ने उसके दिल को...
राज़ कई दफनाये बैठा था...

आँखों में नमी रख. कर...
होंठों पे मुस्कान लिए बैठा था...

बोला अाज सब कुछ हार कर आया हूँ...
इश्क़ केे बाज़ार में खुद को मार कर आया हूँ...

बहुत उम्मीदें थी मुझे उस बेवफा से...
जिसको अाज छोड़ कर आया हूँ...

कोई पूछे तो मेरे दिल से, ये क्या करके आया हूँ...
किसी को खबर ही नहीं, मैं अाज खुद को मार कर आया हूँ....

-