🇮🇳Kailash Singh Mehra🇮🇳   (🇮🇳Kaily🇮🇳)
9.3k Followers · 32.5k Following

read more
Joined 18 October 2019


read more
Joined 18 October 2019

💔टूटे दिल की कलम से💔
मैंने उसे साथ गुजारे हुए लम्हों का हवाला जो दिया
तो वो हँस के कहने लगी रात गई बात गई

-



प्यार के उजाले में गम का अंधेरा क्यों हैं
जिसको हम चाहें वहीं रुलाता क्यों हैं
मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो
ऐसे लोगों से हमें मिलाता क्यों हैं

-



❤️Dedicated To All For Your Parents❤️
मत दे दुआ किसी को अपनी उमर लगने की
यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे लिए जिन्दा हैं

-



🤔🤔🤔लडकी तो कभी कोई मुझसे पटटी नहीं🤔🤔🤔
😔😔😔पर शहर में बदनाम तो ऐसे हो रहा हूँ😔😔😔
😊😊😊जैसे तो 100 रानीयों का अकेला बादशाह मैं ही हूँ‌‌😊😊😊

-



भले ही आपने मुझे कई बार चोट पहुँचाई है
लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि भविष्य मैं
किसी ना किसी दिन आपको
मेरी कीमत का एहसास होगा

-



❤वक्त मिले कभी तो कदमों तले भी देख लेना❤
❤बेकसूर अक्सर वहीं पाये जाते हैं !!❤
#Kaily❤

-



फ़ोटोग्राॅफ़र को भारत रत्न देने के लिए...
गृहमंत्री के पास भेज दिया गया है !
😁😁😁🤣🤣🤣🤣😳😳😳

-



नवम्बर में किसी का दिल मत दुखाना दोस्तों
सुना है सर्दियों की चोट अक्सर तकलीफ देती हैं

-



❤मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है❤
❤मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है❤
❤आज कल एक हीर🤷‍♀️ ने मुझे रांझा बना रखा है❤

-



जिंदगी की स्क्रीन जब लो-बैटरी बतायें
और जिन्हें हम अपना कह सकें ऐसे संबंधो का चार्जर न मिले
तब पावरबेंक बनकर जो आपको बचा ले
असल जिंदगी में वो ही आपके चार्जर और अपने हैं

-


Fetching 🇮🇳Kailash Singh Mehra🇮🇳 Quotes