बात करते करते,
आप दिल की हसरत बन गए ।-
Nimish Andhariya
(Nimish Andhariya)
1.2k Followers · 583 Following
Joined 21 June 2018
29 NOV 2024 AT 0:32
हम तो पढ़ने हीं आते है आपके अनकहे अल्फाजको,
पर जब देखते है आपके चेहरे की मुस्कान को
हम तो भूल ही जातें हैं अपने आपको,
थम सी जाती है निगाहें आपके चेहरे पे और बस देखती रहती हैं आपको,
इस दिल का क्या हस्र होता जब सामने होते हो आप तो, यह हम कैसे बताए आपको।-
26 NOV 2024 AT 21:54
ऐसे ही छुपाकर रख देना पड़ता है,
जब इज़हार की बारी आए तब कोई न कोई बीच में आ पड़ता है।
😂😂-
23 NOV 2024 AT 22:12
आओ हमारे शहर आप भी कभी,
चांद भी तो देखे उससे भी सुहाना इस जहां में हैं कोई,
एक क्या हर शाम तुम्हारे नाम करदू,
मैं तो तेरे लिए यह ज़िंदगी तमाम करदू।-
20 NOV 2024 AT 15:26
दिल की पहली और आखरी ख्वाहिश तू है,
इस दिल के धड़कने की वजह तू है।-